बास व राखी शाहपुर की पैक्स के लाखों रुपए की ठगी, गैस एजेंसी के नाम पर लाखों की ठगी / Haryana News Today

बास व राखी शाहपुर की पैक्स के लाखों रुपए की ठगी, गैस एजेंसी के नाम पर लाखों की ठगी

0 minutes, 19 seconds Read

 Lakhs of rupees fraud in the PACS of Bass and Rakhi Shahpur, lakhs of rupees fraud in the name of gas agency

फर्जी साइट के माध्यम से की धोखाधड़ी

हरियाणा न्यूज टूडे, नारनौंद: सहकारिता विभाग के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार को पेट्रोल पंप में गैस एजेंसी या देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। बास कृष्णा मल्टीपरपज प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटी बास व राखी शाहपुर पैक्स से धोखाघड़ी की गई है। जिसमें दोनों के साथ-साथ लाखों रुपए की ठगी फर्जी वेबसाइट व फर्जी ईमेल के माध्यम से गई है। बास पैक्स के प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से हरियाणा पैक्स को उभारने के लिए एजेंसियां आउटलेट के लिए लेटर जारी किया हुआ था। इसके लिए उनको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। 14 अक्टूबर 2023 को उन्होंने सबसे पहले गैस एजेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सभी दस्तावेज भेजे थे। 
भारत पैट्रोलियम स्कीम आईडी से बास पैक्स की मेल आईडी पर एप्लीकेशन मंजूर होने की ईमेल भी भेजी गई। एनओसी के लिए भी रुपए मांगे गए। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को बीपीसीएल की तरफ से कंफर्म करते हुए उनके बैंक खाते में 24 हजार नो सौ रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस डालने की बात कही गई। उन्होंने 19 अक्टूबर को उनके बताए गए बैंक खाते में बास पैक्स के बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद 20 अक्टूबर को एनओसी के लिए 70 हजार 800 रुपए की मांग की गई। उन्होंने बताए गए बैंक खाते में 70 हजार 800 रुपए ट्रांसफर कर दिए। 21 अक्टूबर को उनके पास मेल आई और लाइसेंस फीस के नाम पर एक लाख 48 हजार 700 रुपए ट्रांसफर करने को कहा गया। 
बास पैक्स के बैंक खाते से उन्होंने यह पैसे भी ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद 25 अक्टूबर 2023 को 500 गैस सिलेंडरों की सिक्योरिटी के रूप में सात लाख आठ हजार रुपए भेजने के लिए कहा गया। वह पैसे ट्रांसफर करने के लिए बार-बार जल्दबाजी दिखाने पर उन्हें शक हो गया। इसके बाद 6 नवंबर 2023 को इंश्योरेंस फीस के नाम पर एक लाख 89 हजार रुपए जमा करवा दिए। इस प्रकार उनके साथ चार लाख 33 हजार 800 रुपए की धोखाधड़ी हुई। वहीं दूसरी और दी राखी शाहपुर प्राथमिक कृषि कोऑपरेटिव सोसाइटी राखी शाहपुर के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इसी प्रकार से उन्होंने भी 29 अक्टूबर 2023 को गैस एजेंसी के लिए अप्लाई किया था। सभी दस्तावेजों के साथ उन्होंने भी पैसे जमा करवाए।
उन्होंने साइबर पुलिस में शिकायत दी है। उन्होंने मामले की जांच के लिए कंपनी के मुंबई के हेड ऑफिस में किसी जानकार को भेजा तो वहां पर दिए गए पते पर कोई कंपनी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसके बाद उन्होंने हांसी साइबर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा की ताजा खबर 

हरियाणा में लोकसभा चुनाव कब होंगे 

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कब आएंगे 

Hisar News Today Hansi News : मास्टरजी की धाक, अपनी जगह दूसरे को भेजा बच्चों का पढ़ाने, सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की तो हुआ खुलासा 

हैलो में इंस्पेक्टर बोल रहा हूं.., बेटे को रेप केस से बचाना चाहते तो फौरन खाते में 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर 

Haryana News Today: रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 6.50 लाख की ठगी



Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading