बावल में महिला की गला घोंटकर हत्या, चेहरे को पत्थर से कुचला, दो दिन से थी लापता

0 minutes, 6 seconds Read

 Woman strangled to death in Bawal, face crushed with stone

Screenshot_2024_0614_113938 बावल में महिला की गला घोंटकर हत्या, चेहरे को पत्थर से कुचला, दो दिन से थी लापता
रेवाड़ी रोड़ पर पत्थरों में पड़ा ललिता का शव।

हरियाणा न्यूज/रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के बावल में एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। साथ हत्यारे ने महिला की चुन्नी से गला घोंटने के बाद उसके चेहरे पर पत्थरों से वार कर पुचल दिया ताकि उसकी पहचान ना हो उसके। ‌ मृतक महिला 2 दिन से अपने घर से लापता थी और उसकी एक बेटी है जोकि शादीशुदा है और उसके पति के करीब 2 साल पहले ही मौत हो चुकी है। ( bawal women murder news)

वीरवार की रात को बावल थाना पुलिस को रेवाड़ी रोड़ पर चौधरी चरण सिंह कृषि महाविद्यालय के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला। महिला का चेहरा पत्थरों से वार करके कुचला गया था। जबकि महिला के गले में चुन्नी बांधी हुई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्यारे ने पहले महिला की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी और मृतका के शव की पहचान ना हो पाए इसके लिए उसके चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया। ( Murder in Rewari)

मृतक महिला की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव खुरमपुर निवासी 42 वर्षीय ललिता के रूप में हुई है। बावल थाना पुलिस ने 2 दिन पहले ही मृतका के परिचित नीरज की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। नीरज ने बताया कि ललिता के पति की करीब 2 साल पहले मौत हो चुकी है और उसकी एक बेटी है जो कि शादीशुदा है। उसकी बेटी का उसके पास फोन आया था और कहा था कि उसकी मां अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई तो उसने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्द करवा दी। (Bawal News Today)

नीरज ने बताया कि वीरवार की देर रात पुलिस का फोन आया और बताया कि रेवाड़ी रोड पर चौधरी चरण सिंह कृषि महाविद्यालय के पास सुनसान जगह पर पत्थरों में ललिता का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने नीरज के बयान कर अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। 

इस संबंध में बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि देर रात चौधरी चरण सिंह कृषि महाविद्यालय के पास सुनसान जगह पर एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला है। महिला का चेहरा पत्थरों से कुचला हुआ है और उसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्यारे ने पहले महिला की हत्या गला घोटकर की और उसके बाद उसकी पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर पत्थरों से वार कर दिया। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी चलेगा। पुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला 2 दिन पहले लापता हुई थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading