Buffalo stolen from Balak village, bike stolen from Satrod and Hisar and also stolen from Shahpur village
बालक से दूधारू दो भैंसें चोरी, मामला दर्ज
हरियाणा न्यूज/हिसार : बरवाला थाना क्षेत्र के गांव बालक के खेतों में बंधी दूध देने वाली दो भैंसों को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। पुलिस ने पीड़ित पशुपालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बालक निवासी सतीश ने बताया कि वो खेती बाड़ी के साथ साथ पशुपालक का कार्य करता है और अपने पशुओं को खेत में ही रखता है। 5 जून की रात को अज्ञात चोर उसके खेत में घुस गए और उसकी दो भैंसों को चोरी करके ले गए। दोनों भैंसें दूध देने वाली थी। सतीश ने बताया कि जब सुबह उठकर उसने देखा तो उसकी भैंसें गायब मिली। दिन भर वो तलाशता रहा। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने सतीश की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऋषि नगर में घर के सामने खड़ी बाइक चोरी
हिसार : हिसार के बस स्टैंड के पास ऋषि नगर में घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चुराकर फरार हो गया। गांव डोभी निवासी बलजीत ने बताया कि वो इन दिनों हिसार के ऋषि नगर में किराए के मकान में रहता है। उसने अपनी टीवीएस बाइक घर के बाहर खड़ी की हुई थी। जब सुबह उठकर देखा तो उसकी बाइक नहीं मिली। उसने आसपास काफी तलाश की। परंतु बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सातरोड़ खुर्द में घर में खड़ी बाइक दिन दहाड़े चोरी
हिसार: सातरोड़ खुर्द में दिन दहाड़े अज्ञात चोर घर के अंदर से बाइक चोरी करके फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सातरोड़ खुर्द निवासी अमित ने बताया कि वीरवार को दिन में वो अपनी बाइक को घर के अंदर खड़ी करके परिवार के साथ सो गया था। जब दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उठा तो देखा कि घर के अंदर खड़ी उसकी बाइक गायब है। उसने आसपास काफी तलाश की। लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा।
शाहपुर में में दिन दहाड़े शैट्रिंग की दुकान में चोरी
ये भी पढ़ें:-
गाड़ी चोरी के मामले में पाबड़ा गांव का युवक सहित मोबाइल फोन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार,
45 साल के व्यक्ति ने 19 साल की लड़की से की कोर्ट मैरिज, अब मामला पहुंचा पुलिस थाने ,
हांसी में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल पर हत्या प्रयास का केस दर्ज, पार्टनर के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रापर्टी नाम करने का आरोप,
Hansi News : हांसी के नजदीकी गांव में नाली रोकने को लेकर विवाद, महिला व उसकी सास के साथ मारपीट,
नारनौंद में महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, जींद जिले के गांव में था मृतका का मायका ,
परिवार छत पर सोता रहा, चोरों ने खंगाला घर, हिसार जिले में अनेक जगहों पर लाखों की नगदी समेत धिंगताना के खेतों में भी चोरी,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.