बारात चढऩे से पहले दुल्हा गिरफ्तार, हल्दी की रस्म से उठा ले गई पुलिस, पुलिस का फिल्मी स्टाइल, परंतु है हकीकत

Barat chadhne se pahle dulha girftar, haldi ke rasam se utha Le Gai police

हरियाणा में एक ऐसी घटना सामने आइ है जब बारात चढऩे से पहले ही दुल्हे को गिरफ्तार कर लिया हो। जब दुल्हे की हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी तो अचानक उसके घर में फिल्मी स्टाइल में पुलिस दाखिल होती है और दुल्हे को गिरफ्तार करके ले जाती है। जिसकी वजह से शादी की सारी खुशियां धरी की धरी रह गई। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। 

एक युवक की शादी तय की गई थी और शादी की सभी तैयारियां भी हो चुकी थी। अधिकतर मेहमान घर पर आ चुके थे। महिलाएं सिंगार करने में लगी हुई थी और पुरूष व युवा डीजे पर धमाल मचाने की योजना बना रहे थे। कोई अंग्रेजी ब्रांड की शराब लाने की बात कर रहा था तो कोई सबसे सस्ती देशी माल्टा पर ही इंजवाय करने की सोच रहा था। सभी दोस्तों की टोलियां खूब ठहाके लगा रहे थे। उधर महिलाएं शाम होते होते हल्दी की रस्में अदा करने की तैयारी कर चुकी थी। 

शाम को हल्दी की रस्म के बाद मेहंदी और लेडी संगीत जो होना था। लेडी संगीत के बाद महिलाओं के  नाचने के लिए डीजे वाले स्पीकर का प्रबंध जो किया गया था। महिलाएं उस लडक़े को अपनी पसंद के गाने बता रही थी जिन पर उन्हें लेडी संगीत पर डांस करना था। लेडी संगीत में धमाल करने के लिए महिलाओं ने भी पूरी कमर कसी हुई थी। 

जब हल्दी की रस्म शुरू हुई तो घर में पुलिस प्रवेश करती है और दुल्हे को हल्दी की रस्म के बीच में ही उठाकर अपने साथ फिल्मी स्टाइल में ले जाती है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है। सब हक्के बक्के रह गए। पुलिस के सामने हाथ पांव जोडक़र कुछ दिन का समय मांगने लगे। लेकिन पुलिस भी पूरी फिल्मी स्टाइल में इंटरी जो मारी थी और अब मान जाती तो उसके रूतबे का क्या। पुलिस दुल्हा बने युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाती है। तब घर में फुस फुसाहट का दौर शुरू हो जाता है। 

जब ये फुस फुसाहट पूरे गांव में फेल जाती है तो धीरे धीरे इस बात से भी पर्दा उठने लग जाता है कि आखिरकार दुल्हे को पुलिस हल्दी की रस्म से पहले क्यों उठा ले गई। आखिर युवक ने क्या गुनाह किया था जो उसे बारात चढऩे से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। दरअसल बात हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले की पिहोवा पुलिस ने ऐसा सच में कर दिखाया है। 

पिहोवा क्षेत्र के गांव में आठवीं कक्षा में पढऩे वाली नाबालिग लडक़ी से एक युवक लंबे समय से अपनी हवस का शिकार बना रहा था वो उसको रात को उठा ले जाता तो कभी बाथरूम से उठाकर उसके साथ रेप किया था। जब इस बात की भनक उस लडक़ी के परिजनों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। आरोपित युवक राजू उर्फ राजन गांव के ही स्कूल में सीएससी चलाता है और उसकी शादी तय की गई थी। सब जान पहचान वाले व रिश्तेदार उसे बहुत ही समझदार व कामयाब इंसान मानते थे लेकिन अब सबके सामने वो एक हवस का भूखा जानवर बनकर सबकी आंखों के सामने उसकी तस्वीर घूम रही है। घूमे भी क्यों ना उसने आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ हरकत ही कुछ ऐसी की थी।  

लडक़ी 14 साल की है जबकि आरोपित 40 के घर में जाने वाला

पिहोवा पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त लडक़ी की मां ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी गांव के ही सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। रात को उसकी बेटी बाथरूम 29-30 जनवरी की रात को बाथरूम करने के लिए गई थी। जब वो काफी देर तक वापस कमरे में नहीं आई तो उसने बाहर जाकर देखा तो राजन उसे उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किर रहा था। उसे देखते ही आरोपित मौके से फरार हो गया। घर आने पर उसकी बेटी ने बताया कि आरोपित राजन उसके स्कूल में सीएससी संचालक है और उसके साथ राजन इस तरह की हरकतें पहले भी कई बार कर चुका है। आज भी वो रात को पहले से ही बाथरूम के अंदर छिपकर बैठा हुआ था। अगर युवक की समय पर शादी हो जाती तो शायद आज इस लडक़ी की उम्र की उसकी भी बेटी हो सकती थी।

महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपित राजन के पास उसकी बेटी की अश£ील वीडियो है और आरोपित उसे किसी को बताने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ गलत काम करता आ रहा है। क्योंकि वो बिहार के रहने वाले हैं और पिछले दस सालों से गांव के ही एक किसान के खेती बाड़ी का कार्य करते हैं। 

इस संबंध में पिहोवा थाना प्रभारी विक्रांत सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (3) के  तह पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। महिला द्वारा उसकी नाबालिग बेटी के साथ राजन द्वारा गलत कार्य करने का आरोप लगाया गया था। राजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। कानून के मुताबिक ही सब कारवाई की जा रही है। 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment