Father shoots daughter with bullets, girl dies in hospital
बेटी को गोलियों से छलनी करने के बाद आरोपित पिता फरार
Haryana News Panipat Today: पानीपत जिले के समालखा में एक बाप ने अपनी ही सगी बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ हालत में युवती को सिवाह के एक निजी अस्पताल ले भर्ती करवाया। जहां कुछ उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। मृतक का की पहचान गांव पट्टी कल्याण निवासी करीब 18 वर्षीय भावना के रूप में हुई है। आरोपी पिता अनिल गुर्जर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार है।
पढ़ाई और घर के कामों को लेकर बाप बेटी में हुआ था झगड़ा
हल्दाना चौकी प्रभारी SI प्रदीप ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ये घटना हुई है। मृतका के चाचा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके भाई अनिल का उसकी बेटी भावना के साथ घर के कामकाज और पढ़ाई को लेकर झगड़ा हो गया था। पिता पुत्री के बीच अकसर कामों को लेकर हो रहता था। जिसकी वजह से अनिल ने तैश में आकर भावना को ताबड़तोड़ गोलियां मार दी, गोलियां लगने के कारण उसकी भतीजी जिससे मौत हो गई। भावना दसवीं पास थी और उच्च शिक्षा को लेकर विवाद रहता था। आरोपी के पास लाइसेंसी पिस्तौल थी।
संस्कृति बचाओ हरियाणा बचाओ को लेकर आई बड़ी खबर
दादा ने बनाई मनघड़ंत स्टोरी
दादा को पता नहीं, फिर भी कहा- पोती सीढ़ियों से गिरी मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पिता ने वारदात को घर के भीतर ही अंजाम दिया। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब घर में कोई भी नहीं था। घर में सिर्फ बाप बेटी और मृतका का एक बुजुर्ग दादा ही थे। हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता फरार हो गया। जब ये वारदात घटित हुई तो बुजुर्ग को भी भनक तक नहीं लगी। उसके बाद भी उन्होंने एक कहानी बनाई और कहा कि घर पर आए लोगों से कहा कि उसकी पोती सीढ़ियों से गिर गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतका के दो छोटे भाई हैं और उसका पिता खेती बाड़ी के साथ साथ प्रोपर्टी डीलर का काम करता है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल लाया गया है। यहां पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस घटनास्थल से सबूत जुटाने में लगी हुई है और सीन आफ क्राइम की टीम के आने से जांच करने में देरी लग रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।
ये भी पढ़ें : Delhi Hisar National Highway Accident Today : धुंध ने रोकी रफ्तार, दिल्ली हिसार हाईवे पर टकराए कई वाहन
नरकीय जीवन जीने को मजबूर सरसौद गांव के ग्रामीण : प्रशासन नहीं ले रहा सुध
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.