Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

बाडोपट्टी टोल कमेटी ने चलाया अनौखा अभियान, भाजपा-जजपा प्रत्याशियों को हराने वाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील

 Badopatti Toll Committee launched unique campaign, appealing to vote for the candidate who defeated BJP-JJP candidates.

IMG-20240509-WA0009 बाडोपट्टी  टोल कमेटी ने चलाया अनौखा अभियान, भाजपा-जजपा प्रत्याशियों को हराने वाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील
भाजपा जजपा प्रत्याशियों को वोट ना देने के अभियान में किसान नेता। 

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर : लोकसभा चुनावी पारा दिन ब दिन चढ़ता जा रहा है। हर पार्टी के नेता जहां गांव गांव जाकर नुकड़ सभाएं कर अपने अपने प्रत्याशियों में वोट डालने की वोटरों से गुहार लगा रहे हैं। वहीं बाडोपट्टी टोल कमेटी ने ऐसा अनौखा अभियान चलाया है कि  जो भी उम्मीदवार  भाजपा जजपा प्रत्याशियों को हराएगा उसके पक्ष में वोट डालने की अपील की जा रही है। इससे भाजपा-जजपा खेमें में खलबली मचनी लाजमी है। क्योंकि पहले ही किसान मजदूर उनको गांव में नहीं घूसने दे रहे थे और उनका विरोध किया जा रहा था। 

ये भी पढ़ें :- कौन कर रहे हैं भाजपा जजपा नेताओं का विरोध, भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने दिया बड़ा बयान

संयुक्त किसान-मजदूर मोर्चा बाडोपट्टी टोल कमेटी के सदस्यों ने गुरूवार को जनसंपर्क अभियान चलााकर भाजपा-जजपा के प्रत्याशियों को हराने वाले उम्मीदवार के पक्ष में आम लोगों से वोट देने की अपील की। हालांकि उन्होंने किसी अन्य पार्टी का खुले तौर पर नाम तो नहीं लिया। इस अभियान में मास्टर महेन्द्र सिंह पूनियां, ईश्वर वर्मा व राजू भगत सहित अनेक किसान नेताओं ने गांव गांव जाकर भाजपा-जजपा को वोट ना देने की अपील की और साथ ही कहा कि इन दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को जिस भी पार्टी का उम्मीदवार हराता है उसको वोट दें। लेकिन अपने वोट को बंटने मत देना। क्योंकि अगर हमारा वोट बंट गया तो ये फिर से फायदा उठा लेंगे। इसलिए एक जुट होकर इन्हें हराने वाले उम्मीदवार को ही वोट दें। 

हांसी हल्के में बोले कांग्रेस प्रत्याशी जेपी : भाजपा प्रत्याशी की हालत हो गई कि..


संयुक्त किसान मोर्चा बाडोपट्टी टोल कमेटी के प्रधान सरदानंद राजली ने बताया कि गांव गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर किसानों, मजदूरों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि अपने हकों की आवाज उठाने वालों पर लाठियां भांजने व गोली दागने वालों को सबक सिखाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले किसान, मजदूर व बेरोजगार युवाओं के लिए अनेक वायदे किए थे। लेकिन दस साल बीत जाने के बाद एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ। जब लोग अपने हकों की आवाज उठाते हैं तो उनकी आवाज को कुचलने के लिए संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज न्यायपालिका, मीडिया सब खतरे में है। इसलिए यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्व है। ताकि  देश को बर्बादी के कागार पर पहुंचने व दौबारा से गुलाम होने से बचाया जा सके। 

 हिसार का दंगल: जनता के मुद्दों पर कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश से तीखे सवाल

लेकिन हिसार जिले में इन दोनों पार्टियों के अलावा इनेलो और कांग्रेस ही बचती हैं। हालांकि धरातल पर जाकर देखें तो हिसार लोकसभा सीट पर ना ही तो कहीं जजपा खड़ी  दिखाई दे रही है और ना ही इनेलो। क्योंकि इनेलो से अलग हुई जजपा में इनेलो के काफी नेता व कार्यकर्ता जजपा में शामिल हो गए थे और कुछ अन्य पार्टियों में चले गए थे। परंतु इनेलो आज भी अपने स्टैंड पर खड़ी हुई है और जजपा की चाबी को मात्र पांच साल में ही जंग लग गया है। 

इस अवसर पर शिवलाल सिंह बूरा, मास्टर धूप सिंह, सत्यवान खेदड़, रामफल नंबरदार, पंद्याल, रामप्रवेश धारीवाल, सतीश चाहर राजली, राजकुमार टोमी, बारूराम, रणधीर सिंह, शेर सिंह, अमर सिंह बूरा, कृष्ण बूरा, राजकुमार बूरा, राममेहर, महासिंह सिंधु, बलवान ग्रेवाल इत्यादि मौजूद थे। 

ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-

Share this content:

Exit mobile version