girl absconded from Bawani Khera at night leaving her family sleeping
भिवानी जिले के बवानी खेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बलियाली से एक युवती रात को अज्ञात परिस्थितियों में अपने ही घर से लापता हो गई। जब उसके भजन सुबह उठे तो लड़की अपने चारपाई पर नहीं मिली तो उसके माता-पिता के पांव तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की तो पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी बेटी की गुमशुदगी की का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
बवानी खेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव बलियाली के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। उसके तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़के वह एक लड़की है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी की रात को वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने घर में खाना खाकर सो गए थे लेकिन जब सुबह उठे तो देखा कि उसकी बेटी अपने चारपाई पर नहीं है। उन्होंने अपनी बेटी की तलाश अपने घरवा गांव में की लेकिन उसका कोई शराब नहीं लगा।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपने बेटों सहित अपनी बेटी की तलाश तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर भी की लेकिन वहां से भी उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। रात को सोते समय उसकी बेटी ने जमीनी कलर का सूट सलवार पहने हुई थी। पांव में उसकी बेटी पाजेब और जूती पहने हुए हैं तथा उसका रंग सांवला गोल चेहरा दाहिने हाथ पर उसका नाम लिखा हुआ है। उसकी बेटी का पद करीब 5 फीट है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी की का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ये खास समाचार भी पढ़ें :
हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुनी समस्याएं, किसान आंदोलन को लेकर भाजपा पर साधा निशाना,
खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के लिए खेड़ी चौपटा से भारी संख्या में किसान रवाना,
हांसी में करंट लगने से युवक की मौत,
सीएम के एक्शन से कर्मचारियों में हड़कंप,
गुगल न्यूज टूडे,
Jind ki viral News,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.