Villagers staged protest in Barwala over drinking water
जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक चलेगा धरना प्रदर्शन
गांव सुलखनी में पीने के पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करते ग्रामीण व किसान यूनियन के नेता। |
हरियाणा न्यूज/बरवाला : बरवाला क्षेत्र के सुलखनी गांव में पीने के पानी की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सलीम सुलखनी के नेतृत्व में गांव के जलघर में टेंट लगाकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जब तक समस्या का स्थाई समाधान नही हो जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन निरन्तर जारी रहेगा| वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सलीम सुलखनी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अनशन शुरू किया जाएगा।
इस धरने प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे किसान व मजदूर नेता श्रद्धानंद राजली, धोला जेवरा, भ्यान खाप के युवा प्रधान नरेश सरसौद की टीम ने ग्रामीणों से कहा कि वो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे| उनकी समस्या जायज है अगर जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग को नहीं माना तो वो इस आंदोलन को बड़ा रूप देंगे। कांग्रेस नेता भूपेंद्र गंगवा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रहे डॉक्टर राजेंद्र सूरा ने धरने का समर्थन किया। कांग्रेस नेता भूपेंद्र गंगवा ने कहा कि हम ग्रामीणों के साथ खड़े हैं जहां जरूरत पड़े वहां बुला लेना आधी रात को भी आप लोगों के पास आएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता सलीम ने कहा कि अधिकारियों के फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं| पहले दिन धरना शुरू किया गया लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
सलीम ने कहा कि यह तो ट्रेलर है हम आगे बढ़ेंगे लोकतांत्रिक तरीके से अपना प्रदर्शन करेंगे। महिलाओं ने कहा कि जो बिल्डिंग बनाई है उस पर इतना पैसा खर्च कर दिया वह किस काम की क्या उसकी आरती करें दो टैंक है,पुराना टैंक, एक नया टैंक, पुराने टेंक से पानी नए टैंक में छोड़कर सप्लाई होता है वह घरों में जाता है जिसे पीकर ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं। बालसमंद नहर घिराय से सुलखनी जलघर को नाला आता है जो काफी खराब हो चुका है। इस वजह से जल घर में पानी नहीं पहुंच रहा है।
ग्रामीणों की मांग है कि विभाग नाले का टेंडर करें ताकि नया नाला बनने से ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिल सके। बरवाला विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रहे भूपेंद्र गंगवा ने जलघर में चल रहे धरने का समर्थन किया और अपने संबोधन में कहा कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी कांग्रेस पार्टी की पहली कलम से पहले ही कार्य में गांव में पानी, शिक्षा व चिकित्सा का पूरा प्रबंध किया जाएगा| कितनी भी लंबी लड़ाई क्यों ना लड़नी पड़े हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 20 जून को हिसार आ रहे हैं उनको ज्ञापन देगे।
ये भी पढ़ें हो सकती हैं आपसे संबंधित:
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें,
किसानों के लिए खरीफ फसलों का बीमा बना जी का जंजाल, बीमा कंपनी क्लेम देने को तैयार नहीं,
टोहाना में बेरहमी से पिता ने की बेटे की हत्या, सो रहे बेटे पर पिता ने किए चारपाई के पाये से वार,
समालखा में सिर पर डंडा मार कर पत्नी की हत्या, रात को पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा , सुबह चारपाई पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला पत्नी का शव,
Weather Update in Haryana 16 june 2024 : बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत, इस सप्ताह बारिश होने की बन रही है संभावना ,
Monsoon Updates in Delhi NCR Haryana : इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,
हर किसी के काम की खबरें
हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,
UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter,
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद,
Haryana News WhatsApp group link
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.