Accident on Barwala Banbhauri road: Bike riding youth dies in road accident
गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार टाटा मोटर्स के सैल्समैंन की मौत
हिसार की ताजा खबर: बरवाला बनभौरी मार्ग पर गोदाम के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार टाटा मोटर्स के सेल्समैंन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को परिजनों के ब्यान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव मतलोड़ा निवासी 35 वर्षीय विकास जुगलान गांव स्थित टाटा मोटर्स में सैल्समैंन की नौकरी करता था ओर जब गुरूवार की रात को वो अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर गांव मतलोड़ा जा रहा था। जैसे ही विकास बरवाला बनभौरी मार्ग पर गोदाम के पास पहुंचा तो किसी वाहन ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वो सडक़ पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगिरों ने उसे उपचार के लिए बरवाला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना परिजनों को दी। सडक़ हादसे में घायल विकास की डॉक्टरों ने जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं गाड़ी चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। लेकिन राहगिरों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया।
इसकी सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने मृतक के भाई मतलोडा निवासी राकेश के ब्यान पर मारूति गाड़ी एचआर 39ई-6913 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य जिलों की खबरें पढ़ने के लिए नीचे जिला वार पेज के लिंक दिए गए हैं उन लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें:_
Hisar News Today, Jind News Today, Rohtak News Today, Haryana News Today, Fatehabad News Today, Bhiwani News Today, Jhajjar News Today, Panipat News Today, Karnal News Today, Kurukshetra News Today, Yamunanagar News Today, Ambala News Today, Panchkula News Today, Kaithal News Today, Gurgaon News Today, Faridabad News Today, Palwal News Today, Rewari News Today, Charkhi Dadri News Today ,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.