Accident on Barwala Jind road: Collision between truck and tanker, tanker driver dies
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़
बरवाला की ताजा खबर: हिसार के बरवाला के पास जींद रोड़ पर एक ट्रक और तेल के टैंकर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में टैंकर चालक की उपचार के दौरान मौेत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बरवाला जींद मार्ग पर बरवाला से करीब सात किलोमीटर दूर जींद की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने डीजल तेल के टैंकर को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। राहगिरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायल टैंकर चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक टैंकर चालक की पहचान सिरसा की जेई कॉलोनी गली नंबर 3 निवासी जोगिन्द्र के रूप में हुई। पुलिस ने टैंकर के क्लीनर सिरसा की हरी विष्णु कॉलोनी, कीर्ति नगर निवासी परमजीत के ब्यान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया। परमजीत और जोगिन्द्र सिरसा से पानीपत तेल रिफायनरी तेल लेने के लिए जा रहे थे कि हादसा हो गया।
इस संबंध में जांच अधिकारी दलेर ने बताया कि पुलिस को दिए ब्यान में टैंकर क्लीनर परमजीत ने बताया कि जब वो तेल लेने के लिए पानीपत रिफायनरी जा रहे थे तो जैसे ही वो बरवाला से जींद रोड़ पर करीब सात किलोमीटर आगे पहुंचे तो सामने से गलत साईड में आ रहे ट्रक ने उनके टैंकर को टक्कर मार दी। जिससे टैंकर चला रहे जोगिन्द्र व वो घायल हो गए। राहगिरों की मदद से वो उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां पर देर रात टैंकर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने परमजीत के ब्यान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.