बरवाला के गांव से दो भैंस चोरी, बालक चौपटा डेयरी में चोरी

Hisar Crime News : Two buffaloes stolen from Barwala village balak

WhatsApp%20Image%202023-07-17%20at%207.54.04%20PM बरवाला के गांव से दो भैंस चोरी, बालक चौपटा डेयरी में चोरी
Police Station Barwala


हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव बालक से एक पशुपालन की दो भैंसों को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। भैंस चोरी का पता पशुपालक को तब चला जब वह सुबह पशुओं को संभालने के लिए उठा तो उसके होश उड़ गए। बरवाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ शुरू कर दी है। 

112 बरवाला के गांव से दो भैंस चोरी, बालक चौपटा डेयरी में चोरी
Bull JCB Hisar

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बालक निवासी अंकित ने बताया कि वह खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन का कार्य करता है और बालक चौपटा के पास उसने पशुओं की डायरी बनाई हुई है। वहीं पर वह अपने परिवार के साथ रहता है और छोटे-बड़े 10 पशु पालता है। पशुपालक ने बताया कि बीती रात वह अपने पशुओं को ठीक तरीके से अंदर बांधकर सो गया था और तेरा फरवरी की सुबह करीब 2:00 बजे उसकी दादी मां भैंसों को संभाल कर वापस हो गई। उसे समय उसके घर के सभी पशु ठीक-ठाक बंधे हुए थे। 

पुलिस को बताया कि उसकी दादी के 2:00 बजे संभालने के बाद जब वह सुबह 4:20 पर उठे तो दरवाजा खोलने लगे तो कमरे के बाहर की कुंडी लगी हुई मिली। उसने दूसरे रास्ते से बाहर जाकर कमरे के बाहर की लगी कुंडी को खोल और देखा कि उसकी दो बहन से गायब हैं। अंकित ने अपनी भैंसों को आसपास काफी तलाश किया लेकिन कुछ नहीं पता चला तब उसे शक हुआ की आज्ञा चोरों ने 2 से 4:00 के बीच उसकी भैंसों को चोरी किया है। क्योंकि उसकी डायरी के पीछे का गेट खुला हुआ मिला और भैंस चोर उसकी भैंसों को पिछले गेट से निकालकर ले गए। बरवाला थाना पुलिस ने अंकित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment