बजरंग दास गर्ग को धमकी देने का मामले में काला खेरमपुरिया से पूछताछ, पुलिस रिमांड के दौरान चौंकाने वाले राज आ रहे हैं बाहर

0 minutes, 15 seconds Read

 Kala Kherampuriya is being interrogated in the case of threatening Bajrang Das Garg, shocking secrets are coming out during police remand for kala Kherampuriya gangster

 गैंगस्टर काला खैरमपुरिया का पुलिस रिमांड आज होगा खत्म 

हरियाणा न्यूज हिसार : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग को फोन पर धमकाने के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया का दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर रखा है। पुलिस रिमांड के दौरान गैंगस्टर से गहन पूछताछ कर रही है। रिमांड खत्म होने पर पुलिस आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करेगी। ऑटो मार्केट में महिन्द्रा शोरूम के आगे 24 जून को मोटरसाईकिल सवार तीन बदमाशों ने आकर फायरिंग की थी और 5 करोड़ रुपए की रंगदारी की पर्ची फेंककर फरार हो गए थे। 

पर्ची पर गैंगस्टर काला खैरमपुरिया समेत 8 बदमाशों के नाम लिखे थे। उसके बाद 25 जून को गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के नाम से व्यापारी किटू बंसल और मनीष गोयल के पास वॉयस मैसेज भेजकर 2-2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी।

व्यापारियों से रंगदारी मांगने के खिलाफ व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग ने आवाज उठाई थी और उनके आह्वान पर व्यापारियों ने बदमाश गिरफ्तार ना होने पर 28 जून को ऑटो मार्केट बंद रखी थी। इतना ही नहीं 5 जुलाई को पूरे शहर की दुकानें बंद रखी थी।

काला से जुड़े संदिग्धों से पूछताछ जारी, आज होगा रिमांड पूरा

 काला खैरमपुर से रिमांड के दौरान हुए खुलासों के आधार पर एसटीएफ और लोकल पुलिस की टीमों ने कुछ संदिग्ध लोगों को काबू किया है। जिनसे पुलिस की टीमें लगातार पूछताछ में लगी हुई है। पुलिस मामले में जल्द ही खुलासा कर सकती है। इधर व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग से रंगदारी मांगने के मामले में दो दिन के रिमांड पर चल रहे काला खैरमपुर का रविवार को रिमांड पूरा होगा। जिसके चलते पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।

बता दें कि 24 जून को आटो मार्केट इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के

बेटे संजय गुप्ता के महिंद्रा शोरूम पर बाइक पर सवार होकर आए तीन 40 राउंड फायर कर पांच करोड़ की रंगदारी की पर्ची फेंकी थी। पर्ची में काला खैरमपुर, हिमांशु भाऊ, नीरज फरीदपुरिया समेत अन्य के नाम लिखे हुए थे। 25 जून को बदमाशों ने दो कारोबारियों ने वाट्सएप पर आडियो मैसेज भेजकर चार करोड़ की रंगदारी मांगी थी। जिसके विरोध में कारोबारियों ने ने 28 जून को आटो मार्केट बंद की थी और 5 जुलाई को हिसार बंद किया था। एसटीएफ ने थाइलैंड में काला खैरम पुलिस को डिपोट करवाकर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।

पुलिस पूछ रही-गैंग के लिए और कौन-कौन करता है काला खेरमपुरिया के लिए काम 

रिमांड के दौरान पुलिस गैंगस्टर काला खैरमपुरिया से पूछ रही है कि तुहारे गैंग से और कौन-कौन बदमाश जुड़े हैं। गैंग से जुड़े लोगों ने और कौन सी वारदातें की हैं। पुलिस गैंगस्टर से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

मुठभेड़ में मारे जा चुके शूटर

एस.टी.एफ. सोनीपत और दिल्ली पुलिस ने खरखौदा के पास गोलियां मारकर खारिया के आशीष उर्फ लालू, खरड़ के सन्नी और सोनीपत के रिढाना के विकास को ढेर कर दिया था। वहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी।

YouTube Amazing Video

हरियाणा मांगें हिसाब: दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा जजपा पर साधा निशाना | बेवड़े ने नेता के छुटाए पसीने, बेबड़े की बात सुनकर भीड़ ने कहा ठीक बोल रहा है, मंच पर खड़े स्थानीय नेताओं में बैचेनी 

ये खास खबर पढ़ें : –

हांसी जल्द बनेगा प्रदेश का 23 वां जिला, हांसी को जिला बनाने का रास्ता साफ, सीएम से मिलकर हांसी में शामिल होने का ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन 

Hisar News Today: मिर्जापुर गांव में व्यक्ति पर हमला, 2 भाइयों पर केस दर्ज

नारनौंद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाईक का काटा 52500 रुपए का चालान, बुलेट बाइक एंपाउड,

रतिया में कब्जा छुड़वाने पर बवाल, टीम पर हुआ पथराव, गाड़ी के टूटे शीशे

हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा में शामिल 5 लोगों की कटी जेब,

Bhuna News : धौलू चोरी का पुलिस ने किया खुलासा : दो चोर काबू

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading