फर्जी तरीके से परिवार पहचान पत्र बनाने के गिरोह का भांडा फोड़, हिसार और भिवानी जिले के युवक गिरोह में शामिल, एडीसी हिसार की शिकायत पर मामला दर्ज

0 minutes, 26 seconds Read

Gang making fake family identity cards busted 

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर :  हिसार जिले के आसपास एक गिरोह लोगों को गुमराह कर उनके फर्जी तरीके से परिवार पहचान पत्र बनाने का भांडा फोड़ हुआ है। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एडीसी नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विभाग के एक कर्मचारी ने डाटा ईश पोर्टल व सिंगल मैम्बर वैरिफिकेशन के काम को करते समय सामने आया कि ददो परिवार पहचान पत्रों में एक ही मोबाइल नंबर दिया गया है। जिसकी जांच करने पर सामने आया कि आरती सिसोदिया नाम की एक महिला ने बिना कोई कागजात अपलोड किए ही अपना अलग से परिवार पहचान पत्र बनवा लिया। 







जब इस मामले की गहराई से जांच की गई और जानकारी जुटाने के लिए आरती सिसोदिया को अतिरिक्त उपायुक्त हिसार के कार्यालय में बुलाया गया, तो आरती सिसोदिया पुत्री सतबीर ने बताया है कि उन्होंने अपने दोस्त कैलाश गर्ग के माध्यम से बाला जी ष्टस्ष्ट सैन्टर संचालक सुरेन्द्र से आई.डी. अलग करवायी थी। 






सीएससी संचालक सुरेन्द्र सुधार ने बताया कि उसने लितानी गांव के सुरेन्द्र की मदद से यह कार्य किया है। जिसमें सुरेन्द्र लितानी ने भिवानी जिले के गांव गारणपुरा कलां निवासी परवेश  के माध्यम से यह कार्य करवाया था। इस पूछताछ में फर्जी तरीके से परिवार पहचान पत्र बनाने का भांडाफोड़ हो गया। जोकि एक चैन बनी हुई है और इसमें अलग अलग एरिया के युवक जुड़े हुए हैं। जबकि हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र को अलग करवाने (स्क्करुढ्ढञ्ज) के लिये स्वयंम के बिजली बिल इत्यादि की आवश्यकता होती थी।

अन्य जिलों की खबरें पढ़ने के लिए नीचे जिला वार पेज के लिंक दिए गए हैं उन लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें:_

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading