फर्जी ट्रेडिंग ऐप से 30 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी

 Fraud of more than 30 lakhs through fake trading app. 

फर्जी ट्रेडिंग ऐप से रहे सावधान – दीपक सहारन

     

Screenshot_2023_1129_091023 फर्जी ट्रेडिंग ऐप से 30 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी

हरियाणा न्यूज हिसार :  पुलिस अधीक्षक हिसार दीपक सहारन ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप से होने वाली धोखाधड़ी से आमजन को सावधान किया है। उन्होंने कहा है कि इस ऑनलाइन क्राइम में पीड़ितो को सोशल मीडिया और  व्हाट्सएप  पर फ्री ट्रेडिंग  ऐप्स  के टिप्स और क्लासेस का झांसा दिया जाता है। जैसे ही वो भेजें गए विज्ञापन पर क्लिक करते हैं , वो सीधे एक अननोन  व्हाट्सएप  ग्रुप में शामिल हो जाते है।  इसके बाद इस फ्रॉड में शामिल लोग पीड़ितों से इस ग्रुप के माध्यम से संपर्क करते है और उन्हें फ्री ट्रेडिंग टिप्स की जानकारी देकर उन्हें स्टॉक में पैसा लगाने को कहते है।इसके कुछ दिनों बाद स्कैम में शामिल लोग पीड़ित को भेजे गए ट्रेडिंग ऍप्लिकेशन्स को इंस्टॉल करने के लिए और इससे बड़ा प्रॉफिट कमाने का भी झांसा देते है।

    पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कैम में शामिल लोगो द्वारा जो ट्रेडिंग एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई जाती है वो सिक्योरिटीज एवं एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI ) के द्वारा रजिस्टर्ड नही होती। पीड़ित इन लोगों के द्वारा बताएं गए ऐप्स पर रजिस्ट्रेशन करते है और ट्रेडिंग शुरू कर देते हैं। इन लोगों की तरफ से पीड़ितों को शेयर खरीदने के लिए बैंकों में पैसे जमा करने के लिए कहा जाता है और डिजिटल वॉलेट में फेक प्रॉफ़िट्स भी दिखाया जाता है। इसके बाद जिन लोगों को डिजिटल वॉलेट में फेक प्रॉफ़िट्स दिखाए जाते है , वो लोग जब अपना प्रॉफिट विड्रॉल करने की कोशिश करते है , तो उन्हें बताया जाता है कि ये पैसा वो तभी  विड्रॉल  कर सकते है , जब प्रॉफिट एक बड़ी अमाउंट का हो। इसे कंपनी की पॉलिसी समझकर पीड़ित भी इन फ्रॉड ट्रेडिंग ऐप्स में लगातार इन्वेस्टमेंट करता रहता है। इसके बाद जिन पीड़ित लोगों ने इसमें पैसा लगाया हैं, उनसे प्रॉफिट का पैसा  विड्रॉल  करने के लिए पैसे जमा करने के लिए कहा जाता है, अगर पीड़ित पैसे जमा करने से इंकार करता है , तो स्कैम से जुड़े लोगों की ओर से पीड़ित से सभी संपर्क समाप्त किये जाते है और उन्हें ब्लॉक कर दिया जाता है, ब्लॉक करने के बाद जिन लोगों ने इसमें पैसा लगाया है, उन्हें पता चलता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। 

  पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन, ने जनता को सावधान और जागरूक रहने की सलाह दी हैं। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में हिसार साइबर थाना में आई एक शिकायत में हिसार निवासी एक व्यक्ति और महिला से फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए 30 लाख 63 हजार 145 रुपए की धोखाधड़ी हुई है। किसी अनजान फोन नंबर से आए संदिग्ध  लिंक्स ,व्हाट्सएप कॉल और मैसेजेस से बचे। इसके साथ ही उन्होंने साइबर से संबंधित क्राइम के मामले में लोगों को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल  (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत करने और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करने को कहा है।

खास खबर पढ़ें :- 

कर्मचारियों को परेशान करने के आरोप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया सस्पेंड, तबादले के भी दिए आदेश,

सिरसा में आफत बनी बरसात, राजपुरा माइनर टूटी, खरीफ चैनल के तटों में कटाव

बरवाला क्षेत्र के गांव में शराब की पकड़ी चलती भट्टी, भारी मात्रा में लाहन व कच्ची शराब बरामद , 

Hansi News Today : पेयजल लाइन डालने के दौरान तोड़ा था बरसाती नाला, नहीं ली किसी ने सुध

अहमदाबाद से हिसार ट्रेन में महिला के डायमंड एवं सोने के 15 लाख रुपए के जेवर व नकदी चोरी

हिसार तोशाम रोड़ पर सड़क हादसे में इलैक्ट्रिशियन की मौत

HBSE Maths Exam UPDATE: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के गणित की परीक्षा में पकड़े गए 6 मुन्ना भाई , 


Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment