young man was shot dead in Farukhnagar
युवक पर 10 से ज्यादा केस दर्ज थे, पड़ोसी पर हत्या का शक
फरुखनगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम चार बजे अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी। युवक को सात-आठ गोली मारने की बात सामने आई है। घटना खेड़ा रोड पर वल्र्ड कालेज के पास की है। उस समय युवक कालेज के पास स्थित कंपनियों में स्कूटी से चाय देने जा रहा था। फिलहाल, अभी कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है। परिवार ने पड़ोसी व्यक्ति पर हत्या का शक जाहिर किया है। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
निकाय चुनाव के बीच फरुखनगर में इस तरह दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या करने की वारदात से दहशत का माहौल है। चुनाव के दौरान इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मृत युवक की पहचान 32 वर्षीय खेड़ा खुर्मपुर गांव निवासी रोहित यादव के रूप में की गई। पिता वेद प्रकाश ने बताया कि रोहित चाय का काम करता था।
घर से वर्ल्ड कालेज की दूरी करीब एक किलोमीटर है। यहां पास में स्थित कंपनियों में भी रोहित चाय पहुंचाता था। सोमवार शाम चार बजे वह स्कूटी से चाय लेकर कंपनी जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं। शरीर पर सात से आठ गोलियों के निशान हैं। सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को नागरिक अस्पताल लेकर आई। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
10 से ज्यादा कैस, जेल भी जा चुका था मृतक :
पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। परिवार व अन्य लोगों से जानकारी के बाद पता चला है कि रोहित पर करीब 11 केस दर्ज थे। इसमें जानलेवा हमला और आम्स एक्ट के मामले भी थे। वह जेल भी जा चुका था। वहीं परिवार ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर हत्या का शक जाहिर किया है। सूत्रों के अनुसार, वह भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। अंदेशा जताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन या पुरानी रंजिश में रोहित की हत्या की गई।
थाने में दो नामजद समेत अन्य अज्ञात पर केस दर्ज युवक की हत्या के मामले में परिवार की शिकायत पर सोमवार रात थाने में गांव के ही दो नामजद युवक तथा अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल यह फरार बताए जा रहे हैं।
सीसीटीवी कैमरे से होगी हमलावरों की पहचान
हमलावर कौन थे और कितनी संख्या में थे। कैसे आए थे और वारदात के बाद किधर गए। इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस के अनुसार युवक का शव सड़क पर मिला था। यहां पर कोई सीसीटीवी नहीं है और प्रत्यक्षदर्शी भी सामने नहीं आया है। करीब में कंपनियों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी।
इससे हमलावरों के बारे में जानकारी मिल सकती है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया मामले की जांच की जा रही है। अभी परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Share this content: