Lover Krishna attacked with sharp weapon, dead body found in girlfriend’s house
हरियाणा न्यूज करनाल : करनाल जिले के गांव में एक व्यक्ति की तेजडर हथियार से हमला कर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि व्यक्ति की हत्या उसकी प्रेमिका ने तेजधार हथियार से वार करके की है और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव शाहपुर निवासी 35 वर्षीय कृष्णा ने अपनी एक जानकारी महिला साथी का विवाह पास के गांव संगोहा के रहने वाले मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति से करवाया था और शादी के बाद कृष्ण का अक्सर उसे घर में आना जाना रहता था। कृष्ण और महिला के प्रेम प्रसंग की चर्चाएं गांव ही नहीं उन दोनों के परिवारों को भी थी। कृष्ण भी शादीशुदा बताया जा रहा है उसके बावजूद भी उसने दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध बनाए हुए थे।
गांव संगोहा के पूर्व सरपंच ऋषिपाल ने बताया कि मंगलवार को महिला के घर पर पास के गांव का व्यक्ति कृष्णा आया हुआ था। इसी दौरान उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई तो महिला ने तेजधार हथियार से कृष्ण पर हमला कर दिया, जिसके कारण कृष्ण की मौत हो गई। महिला अपने पति को घर पर छोड़कर वहां से भाग गई।
पूर्व सरपंच ने बताया कि कृष्ण और महिला दोनों प्रेमी प्रेमिका थे और दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि वहां पर मौजूद महिला का पति दिमाग की रूप से कमजोर है और वह केवल दोनों के बीच झगड़ा होने की बात ही कह रहा है। यह वारदात मंगलवार की देर से की बताई जा रही है।
कृष्ण की हत्या उसकी प्रेमिका महिला ने की है या किसी और ने इस बात का खुलासा तो महिला के सामने आने पर ही हो पाएगा। कहीं कृष्ण की हत्या महिला के ससुराली जनों को उनके अवैध संबंधों का पता चलने पर तो नहीं की गई और अपनी जान बचाने के चक्कर में महिला भाग गई और कृष्ण की मौत होगी। इस मामले में पुलिस अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने में जुटी हुई है। कृष्ण की हत्या के पीछे के असली कारणों का पता तो कृष्ण की प्रेमिका महिला के सामने आने पर ही साफ हो पाएगा कि हत्या उसने की है या फिर किसी दूसरे ने।
कृष्ण की हत्या की सूचना मिलती है करनाल पुलिस गांव संगोहा पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस महिला के परिजनों से पूछताछ कर रही है और कृष्ण की हत्या की सूचना उसके परिजनों को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। कृष्ण के परिजनों के बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई बुधवार को करके पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें :-
बच्ची चोरी की घपना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, चेहरा छुपा कर भागती दिखाई दी बच्चा चोर महिला
सिरसा में चारपाई पर आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला
माढ़ा गांव में बेटे ने माता-पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला
करनाल में कार ने स्कूटी सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत
Bahal SHO, पुलिस कर्मियों व सरपंच सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा 17 जनवरी को हिसार से शुरू करेंगी कांग्रेस जनसंदेश यात्रा
हिसार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी
नारनौंद के युवक की नीलोखेड़ी में ट्रक की टक्कर से मौत
कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो लोग नहीं उठे सुबह, बैड पर पड़े मिले शव
हिसार में प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में किया फायर, जवाहर नगर में दहशत
नारनौंद क्षेत्र में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
महम चौबीसी चबूतरा गंदगी के ढेर में तब्दील
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.