प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद करने का ऐलान – ऐरन, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर / Haryana News Today

प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद करने का ऐलान – ऐरन, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

0 minutes, 10 seconds Read

 Private hospitals announced to stop treatment on Ayushman card

प्राइवेट अस्पतालों पर बोझ डाल आयुष्मान कार्ड की वाह-वाही लूट रही सरकार : ऐरन

हरियाणा न्यूज/हिसार : पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हनुमान ऐरन ने कहा कि भाजपा सरकार आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में देने की बात कहकर खुद तो वाहवाही लूट रही है। आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज करने वाले अस्पताल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

हनुमान ऐरन, पूर्व मेयर, नगर निगम हिसार।

ऐरन ने कहा कि आईएमए हिसार ने बाकायदा एक विज्ञापन देकर कई महीनों से बकाया राशि का भुगतान नहीं होने व अन्य कारणों से आयुष्मान के तहत इलाज नहीं करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल झूठे वादों व जुमलों की सरकार बनकर रह गई है। आयुष्मान कार्ड का श्रेय लेने के लिए सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों का इस्तेमाल किया है। लंबे समय से भुगतान होने व सरकार की तरफ अस्पतालों की भारी भरकम राशि बकाया होने के चलते उनके सामने वित्तीय संकट पैदा हो गया है। सरकार इन अस्पतालों की पेमेंट जल्द कर उन्हें आर्थिक संकट से उबारे।

हनुमान ऐरन ने कहा कि नागरिक उड्डयन एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का गत दिवस हिसार के हवाई अड्डे व सामान्य अस्पाल को शहर के बाहर स्थानांतरित करने का बयान दिया है जिसमें उन्होंने जलघर के नजदीक 52 एकड़ में इन दोनों को स्थानांतरित करने की बात कही है। पिछले 10 सालों से गहरी नींद सोए मंत्री जी शायद अब चुनावों को सिर पर देखकर जागे हैं और वे पिछले एक दशक में जो काम नहीं हुआ उसे मात्र 2-3 महीने में शुरू करवाने की बात कह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जब पहली बार हिसार आए थे तो उन्होंने शहर के कई एरिया में पार्किंग बनाने, शहर की पशु डेयरियों को शिफ्ट करने की घोषणा की थी आज लेकिन आज तक इसके लिए जगह तक फाइनल नहीं हुई है, तो दो महीने में सिविल अस्पताल और बस स्टैंड किस प्रकार से बन जाएगा। इस तरह के बयान देकर डॉ. गुप्ता शहर की जनता को बरगला रहे हैं। मंत्री जी वर्तमान सामान्य अस्पताल में भी यदि करवाना चाहें तो बहुत कुछ करवा सकते हैं पिछले 10 सालों में इनसे अस्पताल में जलभराव की समस्या का समाधान तो हो नहीं पाया है तो 2 महीने में ये कौन सा पहाड़ तोड़ देंगे।

ऐरन ने कहा कि इसी तरह-तरह बार-बार शहर के हवाई अड्डे का उद्घाटन करके व उड़ानें शुरू होने की अनेक बार घोषणा के बाद आज तक वहां से उड़ानें शुरू नहीं हुई हैं। बेतुके सौंदर्यकरण के नाम पर शहर के अच्छे-भले टाउन पार्क को खोद कर रख दिया गया है जिससे शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करोड़ों रुपये खर्च करके दिल्ली रोड पर शहर का एंट्री गेट बनाया जा रहा है जबकि शहर की जनता मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सीवरेज व अच्छी सडक़ों के तरस रही है।

 शहर की सुंदरता के मायने तभी हैं जब लोगों को जन सुविधाएं मिले, ना कि चौक-चौराहों को सजाने भर से। उन्होंने कहा कि अब चुनाव बेहद नजदीक हैं और सत्ता को हाथ से जाता देख भाजपा नेताओं द्वारा बौखला कर आनन-फानन में बे-सिर पैर की घोषणाएं की जा रही हैं। भाजपा नेताओं को यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि समय उनके हाथ से निकल चुका है और वे अब सत्ता का मुंह फिर नहीं देख पाएंगे। अब हिसार की काया पलट करने काम कांग्रेस पार्टी के राज में ही होगा।

ये भी पढ़ें :- 
नारनौंद में नहर की पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव , 
विदेश जाने वाले सावधान: हो सकतें हैं ठगी का शिकार, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के बाद इटली भेजने के नाम पर ठगी ,
बास अनाज मंडी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज
सस्ता डीजल खरीदना कहीं आप पर भी ना पड़ जाए भारी, हो सकती है ये चीज, पढ़ें पूरी खबर ,
हांसी सड़क हादसे में मामा भांजा के टूटे हाथ पांव 
जींद में टास्क कम्पलीट कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर क्लीनिक संचालक से लाखों की ठगी
जीजा साली के रिश्ते में दरार: साढू से 25 लाख 50 हजार रुपए हड़पे, पैसे मांगने पर झूठे केस में फंसाने की दी धमकी,
अनाज मंडी में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत
तालाब बना सोनीपत बस स्टैंड, बस स्टैंड में जलभराव से यात्री परेशान, अधिकारी ढूंढ रहे बहाने
हांसी के गांव में तेजधार हथियार से युवक पर हमला, चार के खिलाफ मामला दर्ज,
Adampur News : साथियों सहित घर में घुसकर ताऊ पर हमला, बहन को भी मारी चोटें,

Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading