प्रशासन ने किए हाथ खड़े, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने युवक को नहर से ढूंढ कर निकाल बाहर

0 minutes, 21 seconds Read

 administration gave up, volunteers of Dera Sacha Sauda found the young man and took him out of the canal

दो दिन से ढूंढ रहे थे युवक को गोताखोर, सेवादारों ने चार घंटे में ढूंढकर निकाला बाहर

15sirsa07 प्रशासन ने किए हाथ खड़े, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने युवक को नहर से ढूंढ कर निकाल बाहर
नहर में शव को तलाशते डेरा सेवादार।

हरियाणा न्यूज/सिरसा : सिरसा जिले के गांव गुडियाखेड़ा निवासी श्रवण कालड़ा दो दिन पूर्व ढुकड़ा नोहर फीडर में गिर गया था। दो दिन से ग्रामीण व प्रशासन उसकी तलाश में जुटे हुए थे लेकिन उसका शव नहीं मिल रहा था। शनिवार को ग्रामीणों ने डेरा सच्चा सौदा के हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी। डेरा के सेवादारों ने मात्र चार घंटे में ढूंढ निकाला।

             जानकारी अनुसार गांव गुडियाखेड़ा निवासी श्रवण कालड़ा 13 जून शाम 5 बजे नहर में पानी देखने गया था और वह ढुकड़ा नोहर फीडर में गिर गया। इसके पश्चात परिजनों व ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसको नहीं ढूंढ पाए। इसके पश्चात शनिवार को ग्रामीणों ने डेरा सच्चा सौदा से मदद मांगी। 

तदुपरांत 85 मैंबर प्रवीण ब्लॉक कल्याण नगर से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के 5 तैराक सेवादार लेकर सुबह 10 बजे घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक की तलाश शुरू की। सेवादारों ने करीब 2 बजे तक मृतक का शव ढुकड़ा पुल से पंजाब हेड से थोड़ा पहले ढूंढ लिया और शव को नहर से बाहर निकाल कर पुलिस व परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस सेवा कार्य में ब्लॉक कल्याण नगर से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादार दीपका जोनी, दवेंद्र इन्सां, सुशील इंसां, गुलशन इंसां, गुरसेवक इंसां व नाथूसरी चौपटा से रविंदर इंसां, राजेंद्र इंसां ने मदद की। इसके अलावा ग्रामीणों ने भी सेवादारों का पूरा सहयोग किया। मृतक के एक लडक़ा व एक लडक़ी है।

आपको बता दे की डेरा सच्चा सौदा के सेवादार दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों के लिए हर समय आगे खड़े मिलते हैं। दर के यह सेवादार चाहे सुनामी आए या आ जाए भूकंप जैसी त्रासदी के समय भी सबसे आगे खड़े मिलते हैं। डेरा सच्चा सौदा की इन्हीं मानवता भलाई कार्यो के कारण डेरा सच्चा सौदा का नाम पूरे विश्व में गूंज रहा है। चाहे कहीं पर आगजनी की घटना हो या फिर किसी जरूर मदद की मदद करना हो या फिर किसी बीमार लॉकर के लिए खून दान करने का इंतजाम हो वह हर कार्य में अपनी भागेदारी दर्ज करवा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें हो सकती हैं आपसे संबंधित

हरियाणा के लोगों के लिए खास है  रिलीज हुई फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी,
जींद की जाट धर्मशाला से हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का ऐलान, भाजपा सरकार को अल्टीमेटम, इसका साथ देने वाली पार्टी का विरोध करेंगे सरपंच,
जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार,

हर किसी के काम की खबरें 
हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,
UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
चुनाव होते ही सरकार ने बंद किया राशन: राशन बचाने के लिए आधार अपडेट सेंटर पर उमड़ी भीड़, बैठने तक की व्यवस्था नहीं ,
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading