Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

पेटवाड़ गांव से दो बच्चे गायब, 5 दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 Two children missing from Petwar village, petwar villagers protest

पेटवाड़ से दो बच्चे गायब होने के मामले में ग्रामीणों प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर सौंपा ज्ञापन 

001 पेटवाड़ गांव से दो बच्चे गायब, 5 दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नारनौंद में बच्चों की तलाश को लेकर प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते पेटवाड़ गांव के ग्रामीण।

हरियाणा न्यूज/नारनौंद : नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ से एक सप्ताह पहले अज्ञात परिस्थितियों में दो बच्चे गायब हो गए। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों वीरवार को उपमंडल परिसर में जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन का यही रवैया रहा तो बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

पेटवाड़ निवासी संतरों व सुंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका दस वर्षीय बेटा कबीर दास गांव के ही सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ता है। स्कूल की छुट्टियों की वजह से इन दोनों घर पर ही रहता था। 22 जून को गांव में ही पानी की छबील लगाई हुई थी वह उन्हें मीठा पानी पिलाकर घर से खेलने के लिए चला गया था लेकिन रात तक वापस नहीं आया तो गांव में उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसका दोस्त 14 वर्षीय कुलदीप के घर पूछताछ की तो पता चला कि वह भी घर से गायब है।

 सभी रिश्तेदारियों में पता किया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की पुलिस के प्रति ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर उप मंडल परिसर में जमकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी की है और मुख्यमंत्री के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है। अगर प्रशासन में हमारे बच्चों को जल्दी नहीं ढूंढा तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। 

इस संबंध में थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी उनकी तलाश की जा रही है। इश्तहार भी छपाए गए हैं ताकि उनका सुराग लग सके। पुलिस ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है। उनके परिजनों को भी सहयोग करना चाहिए।

ये भी पढ़ें :- 

Aadhar Card Update नहीं होने से परेशान लोग, अपडेट करने वाले कंपनी के कर्मचारियों के रवैया से नाराज लोगों ने की नारेबाजी

भूना में सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत, दहमान बैजलपुर के बीच में हुआ हादसा
हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस रिमांड पर भेजा,
विदेश भेजने के नाम पर नारनौंद के युवक से लाखों की ठगी, चार पर मामला दर्ज
Hansi News: सीएचसी सोरखी में मरीजों के साथ दुव्यहार, ग्रामीणों में रोष,
टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले
जींद में व्यक्ति की अज्ञात परिस्थितियों में मौत, दोस्तों पर हत्या का संदेह,
विदेशी महिला से दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी, इंडिया में घूमने में मदद के बहाने ठगे रुपए 
प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद करने का ऐलान,

Share this content:

Exit mobile version