Former CM Bhupender Singh Hooda heard the problems of the people in Hisar
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने विधायक चंद्रप्रकाश के आवास पर सुनी जनता की समस्याएं, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
Hisar News : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। सरकार को उनकी मांगें मान लेनी चाहिए क्योंकि वे किसानों के हित के लिए अनशन कर रहे हैं, इसमें उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक रवैया अपना रही है और इस सरकार के प्रति जनता में भारी आक्रोश है।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा लोगों की समस्याएं भी सुनी। वे आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश के हिसार स्थित आवास पर जलपान कार्यक्रम में पहुंचे थे। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के साथ है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी बड़े-बड़े वादे व दावे तो करती है लेकिन वास्तविकता तो यह है कि भाजपा हर मोर्चे पर विफल है।
उन्होंने कहा कि जनता समस्याओं से जूझ रही है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह नाकाम रही है। बेरोजगारी व महंगाई बढ़ती जा रही है। पिछले दस साल में भाजपा ने न तो कोई बड़ी परियोजना शुरू की और न ही कोई प्रभावशाली संस्थान या उद्योग स्थापित किया है। केवल बड़ी-बड़ी बातें की हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने हमेशा जनकल्याणकारी नीतियां बनाई और उन्हें प्रभावशाली ढंग से लागू किया। गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ा वर्ग सहित तमाम वर्गों को इन नीतियों का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि अब भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता पूरे जी-जान से कांग्रेस पार्टी के हित में कार्य कर रहे हैं। इस दौरान विधायक नरेश सेलवाल, विधायक जस्सी पेटवाड़, बजरंग दास गर्ग, छतरपाल सोनी, पम्मी एडवोकेट, तेजवीर पूनिया, जिला पार्षद ओमप्रकाश, रामस्वरूप सिंगला, सतबीर जिंदल, सुखबीर डूड्डी, सतीश मित्तल, रघुबीर झाझडिय़ा, महाबीर तहसीलदार व परमजीत मावलीया सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये खास समाचार भी पढ़ें :
खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के लिए खेड़ी चौपटा से भारी संख्या में किसान रवाना,
हिसार में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो बदमाश फरार,
Jind Road Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, तीन महीने पहले हुई थी शादी,
उकलाना में बेकाबू होकर कार खेतों में पलटी, कार चालक महिला गंभीर,
सीएम के एक्शन से कर्मचारियों में हड़कंप,
गुगल न्यूज टूडे,
Jind ki viral News,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.