हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
नारनौंद : मंडियों में गेहूं की फसल का उठान ना होने के कारण मडिया गेहूं की आवक से अट गई है। उठान में देरी होने से किसानों की फसल का भुगतान भी नहीं हो रहा। जिसके कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त शब्द पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामभगत ने कस्बे की अनाज मंडी में किसने से बातचीत करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गेहूं की फसल की खरीद तो शुरू कर दी लेकिन किसानों को मंडी में कोई सुविधा नहीं मिल रही। जिसके कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को फसलों का भुगतान नहीं किया जा रहा क्योंकि उनकी फसलों का उठान धीमी गति से चल रहा है। जिसके कारण किसानों की अगली फसल की बिजाई भी देरी से होने वाली है। बिना तैयारी के सरकार ने मंडी में खरीदारी शुरू की है। सरकार के सभी दावे हवा हवाई हो चुके हैं। सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करें।
उन्होंने कहा कि हिसार जिले की सभी अनाज मंडियों में शनिवार 20 अप्रैल तक 1 लाख 81 हजार 541 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई है। इसमें से 40 हजार 440 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। इसी प्रकार से 67 हजार 756 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। इसमें से 47 हजार 619 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। गेहूं व सरसों की खरीद का कार्य मुख्यत: भारतीय खाद्य निगम, हैफेड तथा हरियाणा भंडारण निगम द्वारा किया जा रहा है।
ताकि किसानों को मंडी में परेशानी ना झेलनी पड़े। इस अवसर पर प्रकाश दलाल, रामपाल लोहान, वेद सिवाच, बिट्टू लोहान, जसमेर, राजीव, ओम प्रकाश, बलराज, विक्रम, वेद प्रकाश फौजी, आजाद शास्त्री, देवेंद्र, राममेहर पेटवाड़ इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
हिसार पुलिस की यूपी में बड़ी कार्रवाई: तीन गिरफ्तार ,
हिसार में ठगी : बिजली बिल पेंडिंग के नाम पर 4 लाख 99 हजार 580 रुपए ठगी,
खौफ: अज्ञात युवकों ने छात्र से की लूटपाट, पिस्तोल व तेजधार दिखाकर छीना कैश व मोबाइल,
Jind News Today, Rohtak News Today, Narnaund News , Hansi News Today,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.