पुलिस पूछताछ में खुलासा : मकान ताऊ से विवाद; दहशत फैलाने के लिए किया फायर
Hisar ki taaja khabar: Dispute with uncle, opened fire to spread panic
![]() |
पुलिस गिरफ्त में मिराज सिनेमा के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपित। |
हरियाणा न्यूज हिसार : रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित मिराज सिनेमा के सामने हवाई फायर कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इनमें से एक युवक का अपने ताऊ के साथ मकान को लेकर विवाद चल रहा है। इसलिए दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की थी। पुलिस द्वारा पकड़े गए युक्कों की पहचान पड़ाव चौक निवासी 22 वर्षीय देवेंद्र उर्फ देव, 19 वर्षीय टेकडा मोहल्ला निवासी लव उर्फ गोली और 19 वर्षीय मोरी गेट निवासी सौरभ उर्फ ठाकुर के रूप में हुई है।
डीएसपी सत्यपाल यादव ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित देवेंद्र इस वारदात का मुख्य आरोपित है। इसकी लव और सौरभ से दोस्ती है। इन दोनों आरोपितों ने एमिनेंट माल के सामने लोगों में दहशत फैलाने के मकसद से फायर किए थे। आरोपित देवेंद्र का अपने ताऊ के साथ मकान को लेकर विवाद है।
इन्होंने योजना बनाई कि अगर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाएंगे तो आरोपित देवेंद्र का ताऊ डर के मारे मकान का विवाद सुलझा लेगा। क्योंकि मिराज सिनेमा के आगे काफी भीड़ भाड़ रहती है। आरोपित 12 जनवरी की शाम को योजनानुसार बाइक पर सवार हो एमिनेंट सिनेमा पर आए और देवेंद्र ने हवाई फायर किया व लव ने 50 लाख की फिरौती के लिए पर्ची गार्ड के पास फेंकी। सौरभ बाइक चला रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।
ये है आरोपितों का प्रोफाइल
आरोपित देवेंद्र 10वीं पास है। इस पर लड़ाई झगड़े के 4 केस दर्ज है।
सौरभ ने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। आरोपित पर 2 झगड़े के केस दर्ज है।
लव 12वीं पास है। इस पर लड़ाई झगड़े का एक केस दर्ज है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
वाहन की टक्कर से तालाब में गिरने से बाइक सवार की मौत
Haryana sports news today:महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता
जिला पार्षद प्रतिनिधि की गाड़ी लगाई आग, फायर कर दी धमकी
Latest News Jind: जींद की राजनीतिक पिच पर डिप्टी सीएम का मास्टर स्ट्रोक
निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को एंबुलेंस चालक सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार
मौसम विभाग का अलर्ट, जाने कब राहत ठंड से राहत मिलने के आसार
All India inter University women football championship
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment