Dispute over in fields in Putthi and Singhwa Khas villages
किसान का रास्ता रोककर पीटा, 5 पर केस दर्ज
हरियाणा न्यूज नारनौंद : नारनौंद उपमंडल के गांव पुट्ठी में खेत में नहरी पानी लगा रहे एक किसान के साथ रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बास पुलिस ने शिकायत के आधार पर 5 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर दूसरी तरफ गांव सिंघवा खास के खेतों में पानी लगा रहे एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव पुट्ठी निवासी अजीत उर्फ कर्मजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। वह अपने खेत में मकान बना रहा है। 17 दिसम्बर की शाम को गांव पुट्ठी निवासी कपूर के साथ मेरी पानी को लगाने को लेकर कहां सुनी हुई थी इसके बाद रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर उसके खेत का पानी का वार था। जब वह अपने खेत में पानी तोडने के बाद रजवाहे पर मोरी को सम्भालने के लिए जा रहा था तो कपूर, राजा व मुकेश ने रास्ते में आकर उसका रास्ता रोक लिया और मोरी के पानी को रोकने बारे मेरे साथ गाली-गलौच करने लगे।
आरोप है कि कस्सी व लाठी डंडों के साथ उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह बेहोश हो गया और थोड़ी देर बाद जब उसको होश आया तो उसने अपने परिजनों को फोन कर वहां बुलाया और उसने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। उसके परिजनों उसको ईलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर गए जहां से उसको हिसार रेफर कर दिया।
खेत में पानी लगा रहे युवक के साथ मारपीट, केस दर्ज
उधर गांव सिंघवा खास निवासी अंकित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। गत दिवस सुबह करीब 10 बजे वह अपने खेत में गेहूं की फसल में ट्यूबवेल का पानी लग रहा था। इस दौरान उसका चाचा राकेश, नरेंद्र व राकेश की पत्नी ने कहा कि उसने उनकी पानी की लाइन तोड़ी है। जब उसने ऐसा नहीं करने की बात कही तो उन तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जाते समय उसकी जान से मारने की धमकी देकर मुकेश से फरार हो गए।
इसके बाद वह इलाज के लिए सी.एच.सी. खांडा चला गया तो डॉक्टर ने उसको हिसार रेफर कर दिया। उनका पिछले काफी समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। उसी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट की गई है। बास पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से माफी मांगी, किसानों का ऐलान
सिरसा की धरती से हुड्डा का ऐलान ; कांग्रेस सरकार बनने पर इनकी होगी पो बारह
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सुरक्षा कर्मी की मौत हत्या या आत्महत्या; पुलिस के लिए बनी सिर दर्द
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.