Youth from village near Pillukheda Mandi attacked in Jind, threatened with weapon
गाड़ी में सी.एन.जी. भरवाने गए युवक पर कर्मी ने किया हमला, घायल
हरियाणा न्यूज जींद : पिल्लूखेड़ा मंडी के नजदीकी गांव का युवक गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए फिलिंग स्टेशन पर एक युवक ने हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खरक गागर निवासी अमित ने थाना सदर जींद पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हाल में भगत सिंह कालोनी कोर्ट के पीछे जींद में परिवार सहित रहता है। वह बुधवार की सुबह करीब 10 बजे गाड़ी में सी.एन.जी. भरवाने अपने जानकार के फिलिंग स्टेशन पर गया था।
जहां उसने दूसरी गाड़ी को साइड लगाया तथा सी.एन.जी. डालने वाले युवक को बताया कि यह फिलिंग स्टेशन उसके जानकार का है, इसीलिए पहले उसकी गाड़ी में सी.एन.जी. डाल दो। जिस पर युवक ने सी.एन.जी. फिलिंग पाइप लगाने दी। तभी पैट्रोल मशीन पर काम करने वाला युवक वहां पर आया तथा पाइप हटाते हुए उससे गाली-गलौच शुरू कर दी। वह चुपचाप जाकर आफिस में बैठ गया।
इस दौरान युवक ने उसे गाली देना जारी रखा। जब वह फोन पर बात कर रहा था तो युवक ने लोहे की पाइप से उस पर वार करते हुए उसे थप्पड़ों से मारा। जब उसने फोन करके घर पर सूचना दी तो युवक ने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया। जिन्होंने आते ही हथियार निकाल कर उसे जान से मारने की धमकी दी। जब वह बचकर भागने लगा तो उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उसका कान फट गया है और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने अमित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.