Jind News Today: Fire broke out in the fields of village near Pillukhera Mandi, about a dozen wheat crops were destroyed
हरियाणा न्यूज टूडे / जींद की ताजा खबर।
गांव बागडू कलां में बुधवार दोपहर को अचानक खेतों में आग भड़क उठी। हवा की तेज गति से आग खेतों में फैली तो किसानों ने अपने संसाधनों से उसे आगे बढ़ने से रोक लिया। आग की सूचना पाकर सफीदों तथा पिल्लूखेड़ा से दो फायरबिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंच गई ओर ग्रमीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की 11 एकड़ खड़ी गेहूं फसल तथा दो एकड़ फाने जलकर राख हो चुके थे।
गांव बागडू कलां खेतों में बुधवार दोपहर को अचानक आग भड़क उठी। मौके पर मौजूद किसानों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की तो हवा की तेज गति के कारण आग फैलने लगी। जिस पर ग्रामीण ट्रैक्टर तथा हैरो लेकर खेतों में पहुंच गए और आगे से खेतों क जुताई कर आग को आगे बढने से रोक लिया।
सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा तथा सफीदों से फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक राजबीर, नरेंद्र, आजाद की एक-एक एकड़, सोनू की डेढ़ एकड़, काला की आधा एकड़, रोहताश की दो एकड़, जयभगवान की डेढ़ एकड़, इंद्र की तीन एकड़ गेहूं जल गई। जबकि प्रीत सिंह के दो एकड़ फाने जल गए। फिलहाल यह खुलासा नही हो पाया कि खेतो मे आग कैसे लगी।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Haryana News Today: हरियाणा में मौत के स्कूल वाहन, घर से स्कूल आने जाने तक सुरक्षित नहीं हैं आपके बच्चे, महेन्द्रगढ़ के बाद यमुनानगर में हादसा ,
Southwest Monsoon 2024 update ! दक्षिण पश्चिमी मानसून , जाने हरियाणा पंजाब सहित अन्य राज्यों में कैसी होगी मानसून की बारिश ,
News Today: जींद में युवक ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान, परिजनों का आरोप – लड़की के पिता के दबाव में उठाया कदम
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.