पिता-पुत्र तथा दामाद सहित तीन काबू, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज ! पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें

0 minutes, 11 seconds Read

 Three including father-son and son-in-law arrested

तीनों को विभिन्न स्थानों से काबू पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज 


हरियाणा न्यूज/सिरसा : सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर शहर में विभिन्न स्थानों से पिता-पुत्र तथा दामाद सहित तीन लोगों को करीब 55 लाख रुपए की 546 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया है। जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुभाष पुत्र देवराज, शंटी पुत्र सुभाष व सुनील पुत्र प्रेम कुमार निवासी मकान नंबर 45 डीसी कॉलोनी सिरसा के रुप में हुई है।  तीनों को पुलिस शनिवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी, ताकि इस गिरोह से जुड़े हुए अन्य लोगों के बारे में भी पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें। 













पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी धर्मबीर सिंह पर आधारित पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर उपरोक्त तीनों लोगों को शहर के विभिन्न स्थानों से काबू किया है। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा की टीमों ने बाइक सवार शंटी पुत्र सुभाष निवासी डीसी कॉलोनी को 360 ग्राम हैरोइन मिनी बाईपास जेजे कॉलोनी क्षेत्र से, सुभाष पुत्र देवराज निवासी डीसी कॉलोनी को 115 ग्राम हैरोइन के साथ यूनिवर्सिटी मिनी बाईपास पर स्थित वाटर वर्कस के समीप से जबकि सुनील पुत्र प्रेम कुमार निवासी डीसी कॉलोनी को 71 ग्राम हैरोइन के साथ शहर के खैरपुर क्षेत्र से काबू किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी सुभाष तथा शंटी पिता-पुत्र है, जबकि तीसरा आरोपी सुनील कुमार उनका दामाद बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों ने पिछले एक महीने से डीसी कॉलोनी सिरसा में पंजाब के मुक्तसर क्षेत्र से आकर किराए पर रहना शुरु किया था। 











पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सिरसा में नशे का नेटवर्क चलाने की फिराक में थे, जिसका जिला पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हैरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : –
जींद हाइवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर, रसमक्रिया में शामिल होकर वापस जा रहे थे घर
जींद में सरसौद-बिचपड़ी के चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद
टोहाना में शैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोली लोकतंत्र की ताकत तानाशाह का अहम और वहम दोनों दूर देती है, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी बोली शैलजा, पूर्व मंत्री एवं जजपा विधायक देवेंद्र सिंह बबली के दफ्तर पहुंची शैलजा ,
पेयजल की समस्या को लेकर उकलाना खंड के गांव बुढ़ा खेड़ा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नारनौंद के युवक से ठगी करने के मामले में पंजाब के दो गिरफ्तार, एक पुलिस रिमांड पर
रोहतक का जवान गुजरात में शहीद, माता पिता का ईकलौता बेटा था, तीन साल की मासूम बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading