Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

पिता के साथ ट्रैक्टर पर बैठे बच्चा नीचे गिरकर आया टायर के नीचे, मौत

Haryana news today child sitting on tractor with his father fell under the tyre and died

police station Narnaund 

हरियाणा न्यूज टूडे, नारनौंद : हिसार जिले के गांव भैणी अमीरपुर स्थित लोहान भट्ठे पर ट्रैक्टर से ईंट ढोते समय ट्रैक्टर के अचानक ब्रेक लगने से गिरकर एक वर्षीय बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। नारनौंद पुलिस द्वारा मृतक बच्चे के पिता के बयान के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई है।

जींद जिले के गांव ढाकल निवासी बीरू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव भैणी अमीरपुर के लोहान भट्टे पर लगभग 5 महीने से काम करता है। उसकी 3 साल पहले शादी हुई थी और इस शादी से उसको एक वर्षीय बेटा विराट है। मंगलवार को वह टैक्टर ट्राली में भट्ठे पर ईट भर रहा था और उसका बेटा विराट उसके साथ ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। जब वह ईंट भरकर चलने लगा तो अचानक ट्रैक्टर के ब्रेक लगने के कारण उसका बेटा विराट ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और टैक्टर के पिछला टायर उसके बेटे विराट के सिर के ऊपर से निकल गया। फिर उसने भाग कर अपने बेटे विराट को सम्भाला और वहां पर मौजूद अन्य लोग साधन का प्रबंध करके विराट को सरकारी हस्पताल नारनौंद में ले आए। जहां पर डाक्टरों ने उसके बेटे विराट को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद वह उसको पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस द्वारा मृतक बच्चे के पिता के बयान पर इत्तेफाकिया कार्यवाही अमल में लाई गई है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा की ताजा खबर 

HBSE Exam Update 

Hisar News Today 

Buy online LED 

kaithal News Today 

Share market fraud case 

किसानों का बड़ा ऐलान 

हरियाणा की राजनितिक खबर 

Sirsa News Today 

Jind News Hindi 

Share this content:

Exit mobile version