Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

पाबड़ा में कैथल जिले के युवक की हत्या ; परिजनों ने लगाया जाम, सीएम का फूंका पुतला

 Case of murder of a youth of Kaithal district in Pabra

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अग्रसैन चौक पर जाम लगा फूंका सी.एम. का पुतला

मुख्यमंत्री का पुतला जलाते हुए भीम आर्मी व मृतक के परिजन।

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

बरवाला की ताजा खबर: गांव पाबड़ा में एक युवक की हत्या के मामले में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर एस.डी.एम. कार्यालय के समक्ष दिए जा रहे धरने प्रदर्शन के दूसरे दिन मृतक के परिजनों और एस.सी. समाज तथा भीम आर्मी की टीम द्वारा अग्रसैन चौक पर जाम लगा मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।

इसकी सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर जाम को खुलवा दिया। भीम आर्मी के अध्यक्ष बीरबल ने बताया कि गांव पाबड़ा में गांव शिमला जिला कैथल निवासी सतीश की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर 4 नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया था, परंतु गिरफ्तार नहीं किया।

प्रदर्शनकारियों ने चेताते हुए कहा कि जब तक सतीश की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और हत्या की धारा 302 में एस.सी. एक्ट की धारा नहीं जोड़ी जाती तथा मृतक के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी दिए जाने की मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक शव को नहीं लिया जाएगा।

Share this content:

Exit mobile version