परिवार छत पर सोता रहा, चोरों ने खंगाला घर, हिसार जिले में अनेक जगहों पर लाखों की नगदी समेत धिंगताना के खेतों में भी चोरी / Haryana News Today

परिवार छत पर सोता रहा, चोरों ने खंगाला घर, हिसार जिले में अनेक जगहों पर लाखों की नगदी समेत धिंगताना के खेतों में भी चोरी

0 minutes, 10 seconds Read

  family was sleeping on the roof, thieves ransacked the house, thefts took place at many places in Hisar district

हरियाणा न्यूज/हिसार: परिवार छत पर सोता रहा और चोर नीचे घर खंगालते रहे। परिवार को चोरी की भनक तक नहीं लगी और सुबह जब अलार्म नहीं बजा तो करीब 20 मिनट बाद व्यक्ति ने उठकर अपना मोबाइल संभाला तो उसके सिरहाने से मोबाइल भी गायब मिला। एक ही रात में हिसार जिले में करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातें घाटी जिसमें चोर लाखों रुपए के नकदी जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए। सभी मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

हिसार के टिब्बा दानाशेर की गली नंबर 10 में बुधवार रात को चोर एक घर में घुसे और सोने के 8 तोले के जेवर, 50 हजार रुपए व अन्य सामान चुरा ले गए। वारदात के समय गृह स्वामी विकास छत पर सो रहा था। नीचे घर में कोई नहीं था। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

टिब्बा दानाशेर एरिया के विकास कुमार ने बताया कि वह खुले तौर पर फर्नीचर का काम करता है। मेरा बेटा रेहान पांचवीं कक्षा और बेटी अलीजा पहली कक्षा में पढ़ती है। इन दिनों स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं। मेरी पत्नी गीता दोनों बच्चों के साथ 1 जून को खानक में मायके में गई थी। मैं बुधवार रात को खाना खाकर छत पर सो गया। घर में नीचे कोई नहीं था। मैं रोज छत पर मोबाइल में तड़के 4 बजे का अलार्म लगाकर सोता हूं। वीरवार को तड़के अलार्म नहीं बजा तो करीब 4.20 बजे मेरी नींद खुली।

विकास कुमार ने बताया कि उठकर उसने देखा कि अलार्म की आवाज नहीं आई। तब मेरे सिरहाने से मोबाइल गायब मिला। मैंने नीचे आकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। मैंने अलमारी में रखा सामान चैक किया तो सोने के करीब 8 तोले के जेवर, मोबाइल, 50 हजार रुपए और कुछ अन्य सामान गायब मिला। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस कर्मियों ने मौके का मुआयना किया। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

फुटेज में दिखे 3 नकाबपोश

हिसार : टिब्बा दानाशेर में चोरी के मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने आस-पास के घरों में लगे सी.सी.टी.वी. की फुटेज खंगाली तो रात के सन्नाटे में 3 नकाबपोश चोर आते दिखे। रैकी कर वारदात करने का अंदेशा है। ऐसा लगता है कि उन्होंने दिन में बंद मकान की रैकी की होगी।

सूर्यनगर में भी छत पर सोता रहा परिवार, नीचे हो गई चोरी

हिसारः सूर्य नगर की गली नंबर 8 निवासी संजय सैनी ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि बुधवार रात को करीब 11 बजे हम सभी घर की छत पर सोने चले गए। हम वीरवार को सुबह करीब 6 बजे नींद से जागकर नीचे आए तो घर की अलमारी से 7000 हजार रुपए, चांदी के 15 तोले के जेवर और जरूरी दस्तावेज गायब मिले। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सूर्यनगर में दूसरी जगह चोरी

सूर्यनगर की गली नंबर 9 निवासी सुनीता ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मैं 6.30 बजे निजी काम से बाहर गई थी। मैं कुछ देर बाद वापस आई तो देखा कि घर व अलमारी का ताला टूटा हुआ था। मैंने अलमारी का सामान चैक किया तो करीब 15 हजार रुपए, 1 मोबाइल और रसोई से एक गैस सिलैंडर गायब मिला। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है।

धिंगताना गांव के खेतों से मोनोब्लॉक मोटर चोरी, मामला दर्ज

हिसार : बरवाला थाना क्षेत्र के गांव धिंगताना के खेतों से अज्ञात चोर टयूबवैल की मोनोब्लॉक मोटर चोरी करके ले गए। पीडि़त किसान ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर  दी। पुलिस को दी शिकायत में गांव धिंगताना निवासी सतीश ने बताया कि उसका खेत राजली रोड़ पर है और खेत में टयूबवैल चलाने के लिए सोलर की मोनोब्लॉक मोटर लगी हुई थी। जिसको कोई अज्ञात चोर रात को चोरी करके ले गया। बरवाला पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर न्यौली कलां के खेतों से सोलर पैनल चोरी हो गए। पुलिस को दी शिकायत में न्यौली कलां निवासी निहाल सिंह ने बताया कि उसके खेत में सोलर पैनल लगे हुए थे।  जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। सदर  थाना पुलिस ने  किसान निहाल सिंह  की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हांसी में बंद मकान से छह टोंटियां चोरी
हांसी : कोर्ट कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बना कर वहां से टॉटियां चोरी कर ली। पुलिस को दी शिकायत में कोर्ट कॉलोनी निवासी राजकुमार बजाज ने बताया कि वह हिसार के सेक्टर 14 में रहते हैं। उनकी माता पहले हांसी के कोर्ट कॉलोनी में बने मकान में रहती थी। काफी समय से वह उनके साथ रहती हैं। जिसके चलते उनका मकान बंद रहता है। बुधवार को वह अपना मकान संभालने के लिए हांसी आए तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर जा कर समान की जांच की तो बाथरूम व रसोई की 6 टॉटियां टूटी हुई मिलीं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें:-

45 साल के व्यक्ति ने 19 साल की लड़की से की कोर्ट मैरिज, अब मामला पहुंचा पुलिस थाने ,

हांसी में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल पर हत्या प्रयास का केस दर्ज, पार्टनर के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रापर्टी नाम करने का आरोप,

Hansi News : हांसी के नजदीकी गांव में नाली रोकने को लेकर विवाद, महिला व उसकी सास के साथ मारपीट,

नारनौंद में महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, जींद जिले के गांव में था मृतका का मायका ,

इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार: नायडू ने उड़ाई मोदी की नींद; नीतिश कुमार व नायडू ने छोड़ा NDA का साथ,

बेरी में हादसा : हरियाणा रोड़वेज और ट्रक की टक्कर, कई सवारियां घायल, ट्रक चालक की मौत,

जींद में डबल मर्डर : पति-पत्नी की तेजधार हथियार से काटकर हत्या, बेटी पर भी वार,


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading