Karnal Murder News: Wife along with her lover murdered her husband
हरियाणा न्यूज टूडे/ करनाल : सीआईए 2 की टीम ने एक ब्लाइंड मर्डर के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में खुलासा हुआ है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बिती रात थाना निसिंग में गांव जलालाविरान के पास नहर की पटरी पर एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर सीन आफ क्राइम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमों को बुलाया गया।
मृतक की पहचान बिट्टू पुत्र रतीराम वासी जलालाविरान थाना निसिंग केरूप में हुई। जिस संबंध में परिजनों को सूचना दी गई। निसिंग थाना टीम द्वारा मृतक के पिता रतीराम की शिकायत पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सीआईए- 2 टीम ने मौका वारदात पर पहुंचकर साईबर की सहायता से मामले की कड़ों को जोड़ते हुए हिमाचन प्रदेश के कांगड़ा के गांव जलालाविरान निवासी आरोपी रवि चौधरी उफ सोनू व मृतक की पत्नी नीरज को गिरफ्तार किया।
सीआईए-2 इंचार्ज निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी रवि मृतक के मामा का बेटा है और उसके मृतक की पत्नी नीरज के साथ प्रेम प्रसंग के चलते वह उनके रास्ते में बाधा बन रहा था। जो उन्होंनें उस बाधा को जीवन भर के लिए रास्ते से हटाने की योजना बनाकर बिट्टू की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंनें कहा कि रविवार को को दोनों आरोपीयों को अदालत के सामने पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और आरोपीयों के कब्जे से हत्या के लिए प्रयोग किये गए हथियार बरामद किए जाएंगे।
सरपंच एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को समर्थन! JP ने अध्यापक संघ के मांग पत्र का किया समर्थन,
मां की गोली मारकर बेटे ने की हत्या, पत्नी को जाकर बोला मां को मार दिया, गली में पड़ा है शव,
देखें वीडियो :- हांसी हल्के के गांव थुराना में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को नहीं घुसने दिया गांव में!#haryananews,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.