Bullet bike seized for bursting firecrackers, challan of Rs 33,500 issued for Bullet bike
हरियाणा न्यूज हिसार: ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। अभियान के तहत पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने और पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल चालकों पर कार्रवाई की। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने पर चालक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 33,500 रुपए का चालान कर वाहन को जब्त कर लिया।
ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट चौक के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक द्वारा वाहन से पटाखे की आवाज निकालने पर 33,500 रुपए का चालान कर मोटरसाइकिल जब्त की। इसके साथ ही एक और मोटरसाइकिल चालक के कागजात पूरे न होने और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई कर 17,500 रुपए का चालान किया गया। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग पार्किंग और ओवरस्पीड के 150 पोस्टल चालान किए।
उन्होंने कहा कि पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल चालकों व सार्वजनिक जगह पर असुरक्षित वाहन चला और दूसरों के जीवन को खतरे में डालने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मोटरसाइकिल में पटाखा बजाने वाले विशेष उपकरण लगाने का काम करने वाले मिस्त्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.