Patwari and Kanungo strike did not end
![]() |
मांगों को लेकर धरना देते जिला भर के पटवारी व कानूनगो। |
Haryana News Today : दि रेवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन जिला हिसार द्वारा मांगों को लेकर शुक्रवार को भी सांकेतिक कार्य बहिष्कार करते हुए जिला मुख्यालय पर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना की अध्यक्षता जिला प्रधान आजाद सिंह ने की तथा मंच का संचालन बलबीर सिंह झाझङिया ने किया।
जिला सचिव विकेश कुमार ने बताया कि एसोसिएशन का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने बताया कि पटवारी व कानूनगो की मांगें पिछले काफी समय से लंबित हैं, जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार जनवरी 2016 से 32100 रुपए वेतनमान लागू किया जाए, प्रदेश में पटवारियों के रिक्त पड़े पदों को स्थाई भर्ती से भरा जाए, व ट्रेनिंग को डयूटी समय मे शामिल किया जाए व पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, जब तक नई भर्तियां नहीं होती तब तक जिस पटवारी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है उसे अन्य राज्यों की तर्ज पर वेतन व भत्ते दिए जाएं आदि मांगें प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि तीन दिन से जारी धरने के बाद भी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। सरकार के रवैये को देखते हुए राज्य कार्यकारणी ने कार्य बहिष्कार को आगे बढाने का निर्णय लिया। इसके कारण लोगों को होने वाली परेशानी के लिए सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेवार होगी।
धरना को किसान नेता सुबे सिंह बूरा व शमशेर सिंह, सर्व कर्मचारी संघ के सुरेन्द्र मान, ब्लॉक प्रधान औम प्रकाश माल , सचिव विनोद प्रभाकर ने भी संबोधित किया और पटवारी व कानूनगो की मांगो का पूर्ण समर्थन करते हुए सरकार से इन मांगो को जल्द ही पूरा करने की अपील की ताकी लोगों को परेशानी न हो।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.