Sewerage line stalled in Panchayat Minister’s city, dirty sewerage water filled the streets
हरियाणा न्यूज टोहाना : पूरे प्रदेश का विकास कम भरने वाले हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का खुद का शहर भी विकास से अछूता दिखाई दे रहा है। यहां पर सीवरेज लाइन का गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है और अधिकारी एक दूसरे के विभाग का मामला बात कर पल्ला झाड़ रहे हैं। सीवरेज का गंदा पानी शहर की सड़कों पर भरा हुआ है जिसके कारण रागियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वैसे तो मार्कीटिंग बोर्ड के तकनीकी विंग की बेलगाम कार्यप्रणाली 2 दिन पहले उस समय से ही स्पष्ट दिख रही है जब विभागीय अधिकारियों ने गांव जमालपुर शेखां निवासियों द्वारा कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ( Panchayat minister Devender Singh Babli ) को जमालपुर-दमकौरा रोड में घटिया निर्माण के प्रयोग बारे दी गई शिकायत के बाद कोई कार्रवाई करने की बजाए सड़क के निर्माण कार्य को ही बीच अधर में बंद कर दिया।
अब ताजा प्रकरण में नई अनाज मंडी और मिर्च मंडी के बीच से गुजरने वाले मार्ग पर खड़ा सीवरेज का गंदा पानी और टूटा ढक्कन इनकी कार्यप्रणाली को बयां कर रहा है। इस मार्ग के निवासियों सुखविन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, अजय गोयल, सुरेन्द्र सैनी, कृष्ण गोयल सहित अनाज मंडी व्यापारियों और क्षेत्र के किसानों का कहना है कि मार्कीटिंग बोर्ड इसे जनस्वास्थय विभाग का कार्य बता रहा है और जनस्वास्थय विभाग वाले मार्कीटिंग विभाग का।
अब जनता दो विभागों के बीच में पिस रही है लेकिन समस्या का हल कोई भी विभाग नहीं कर रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या का हल करवाना चाहिए ताकि जनता को समस्या से राहत मिले।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.