Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्राची और अंशु के गोल्ड के साथ हरियाणा ने जीते 8 मेडल

 Haryana won 8 medals in National Youth Athletics Championship with gold from Prachi and Anshu

गोल्ड मेडल विजेता हरियाणा की खिलाड़ी प्राची और पूजा।

हरियाणा न्यूज/हिसार : एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) द्वारा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित 19वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हरियाणा के एथलीटों का उम्दा प्रदर्शन रहा। एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव प्रदीप मलिक के हवाले से एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजू कनोह ने बताया कि बहतराई स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 मेडल जीते।

हरियाणा में सुहागरात मनाने गए दुल्हा-दुल्हन, सुबह दुल्हे का शव फंदे पर लटका मिला, शादी की खुशियां मातम में बदली, गांव में हड़कंप ,

उन्होंने जानकारी दी कि ऊंची कूद में प्राची प्रथम और दूसरा स्थान भी हरियाणा की पूजा को मिला। अंशु ने भी शॉटपुट में प्रथम स्थान, नैंसी ने 200 मीटर में दूसरा स्थान, महक ने डिस्कस थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 400 मीटर में प्राची शर्मा ने तीसरा स्थान, नीरज शर्मा ने 1000 मीटर में तीसरा स्थान और हिमांशु ने जैवलिन थ्रो में तीसरा स्थान प्राप्त किया।  

हिसार में ऑपरेशन से पहले पीएचडी की छात्रा की मौत पर हंगामा, रात को परिजनों ने लगाया जाम, परिजन बोले जब तक डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा तब तक नहीं उठाएंगे शव ,


   इस उपलब्धि पर एथलेटिक्स हरियाणा के वर्किंग प्रेजिडेंट हनुमान सिंह भादू, प्रधान राजेंद्र मलिक, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ए. एफ. आई.) के संयुक्त सचिव राजकुमार मिटान, एथलैटिक्स हरियाणा उपाध्यक्ष राजीव खत्री, एथलैटिक्स हरियाणा के निदेशक नरेंद्र मोर, एथलैटिक्स हरियाणा के महासचिव प्रदीप मलिक, कोषाध्यक्ष जसवंत, यशपाल चोपड़ा, जितेंद्र बांगड़, धर्मबीर छिकारा और एथलैटिक्स हरियाणा के समस्त पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें

Jind News Today: जींद फार्म भरने युवती, पिल्लू खेड़ा मंडी से युवती व नरवाना दवा लेने गई विवाहिता लापता,

Share this content:

Exit mobile version