Accident in Narnaund: Car hits woman
खेत से पैदल घर आ रही महिला को कार ने मारी टक्कर
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
नारनौंद: नारनौंद क्षेत्र के गांव खांडा खेड़ी में खेत से पैदल घर जा रही एक महिला को कार ने सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को हिसार के अस्पताल में भर्ती करवा रहा है। नारनौंद पुलिस ने महिला के बयान पर अज्ञात कार्यालय के खिलाफ मामला दर्ज करता शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में खांडा खेड़ी निवासी 52 वर्षीय सुनीता ने बताया कि वह ग्रहणी महिला है और अपने घर के कार्य के साथ-साथ खेत का कार्य भी करती है। वीरवार की सुबह को खेत में गई हुई थी और जब दोपहर करीब 10: 30 बजे अपने खेत से पैदल घर आ रही थी तो गांव खांडा खेड़ी की तरफ से एक तेज स्पीड में कार आई और उसे सीधी टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से वह घायल हो गई और सड़क पर गिर गई।
घायल महिला सुनीता ने बताया कि टक्कर मारने के बाद कार चालक ने अपनी गाड़ी रोक ली और उसे उठाकर खांडा खेड़ी गांव स्थित अस्पताल में पहुंचाया। सुनीता का आरोप है कि हॉस्पिटल छोड़ने के बाद कार चालक अपनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। सीएचसी खांडा खेड़ी में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रैफर कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया।
नारनौल थाना पुलिस ने सुनीता के ब्यान दर्ज कर अज्ञात कार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार चालक की पहचान के लिए पुलिस सीएचसी खांडा खेड़ी व सुनीता के खेत के जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
अंबाला में बड़ा हादसा: बस और ट्रक में टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, दो दर्जन के करीब घायल ,
सरकार में कौन बनेगा प्रधानमंत्री? गोदी भक्त और पत्रकार में छिड़ी बहस,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.