Site icon KPS Haryana News

नारनौंद में विदेश भेजने के नाम पर गांव के ही युवक ने की लाखों धोखाधड़ी, मामला दर्ज

 Narnaund News : youth from the same village cheated people of lakhs of rupees in the name of sending them abroad.

police station narnaund 

हरियाणा न्यूज टूडे /सुनील कोहाड़।
नारनौंद : विदेश भेजने के नाम पर आए दिन युवाओं के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में गांव भैणी अमीरपुर की एक युवक के साथ उसी गांव के एक युवक ने नकली वीजा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
भैणी अमीरपुर निवासी जितेंद्र उर्फ मिकू ने उसके गांव का ही प्रदीप उर्फ लालू से मुलाकात हुई तो वह बोला तुझे ऑस्ट्रेलिया भेज देंगे। घर पर आकर भाई विकास को बताया तो विकास उनके घर वालों से मिला तो उन्होंने कहा कि आपका भाई जितेंद्र को वर्क परमिट पर ऑस्ट्रेलिया भेज देंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी हमारी रहेगी। उसके बाद पिछले साल 24 अप्रैल को प्रदीप हमारे घर से टोकर मनी के रूप में पांच लाख रुपए ले गया। उसके बाद प्रदीप  ने जिला पानीपत के मतलोढ़ा निवासी आयुष उर्फ आमीन के पिता दिलबाग के एचडीएफसी बैंक के खाते में 22 मई 2023 को प्रदीप ने सात लाख रुपए डलवाए। इसी खाते में 28 जून को 15 लाख डलवाए उसके बाद प्रदीप ने मुझे दुबई का टूरिस्ट विजा दे दिया। कहां की 10 दिन वहां पर रहो उसके बाद तुझे ऑस्ट्रेलिया भेज देंगे। 25 जुलाई को मुझे चंडीगढ़ से दुबई जाने का वीजा और टिकट दे दी। वहां से दुबई चला गया। उसके बाद मुझे ऑस्ट्रेलिया जाने का नकली वीजा दे दिया गया। जिसके कारण में ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सका। इंतजार करने के बाद में 11 सितंबर को दुबई से वापस घर लौट आया। जब इसे पैसे वापस मांगे तो इन्होंने पैसे देने से मना कर दिया प्रदीप के पिता महेंद्र ने कहा कि पैसे नहीं मिलेंगे और जान से मारने की धमकी दी इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। गहनता से जांच की जा रही है। आरोपित युवकों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Share this content:

Exit mobile version