Hisar Lok Sabha Election News: BJP government has given maximum emphasis on the upliftment of the farming class – Ranjit Singh
-लोकसभा उम्मीदवार ने किया नारनौंद क्षेत्र के गांवों का दौरा-
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़
हिसार की ताजा खबर : हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार ने किसान वर्ग के उत्थान पर सबसे ज्यादा जोर दिया है। सरकार का हमेशा यही प्रयास रहा है कि कृषि प्रधान देश का किसान खुशहाल होना चाहिए। रणजीत सिंह चौटाला अपने जनसंपर्क अभियान के तहत नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव पेटवाड़ में जनसभा करके वोटों की अपील कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सदैव किसान हितैषी रही है और किसानों के हित में अनेक कदम उठाए हैं। किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी नीतियां लागू की है, जिनका किसान वर्ग फायदा उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि डीएपी व यूरिया खाद पर सरकार 75 प्रतिशत सबसिडी दे रही है, खेत में डिग्गी खोदने पर भी 75 प्रतिशत और सोलर पंप लगाने पर भी सरकार 75 प्रतिशत सबसिडी दे रही है ताकि किसानों को लाभ पहुंचे और उन पर आर्थिक बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि 30 साल पुराने खाल, जो कांग्रेस सरकार ने भी नहीं बनवाए, वो भी भाजपा सरकार ने नए बनवाए ताकि किसानों के खेत में पानी आसानी से लग सके। इसके अलावा सरकार ने हर वर्ग के हित में नीतियां लागू की है ताकि कोई भी वर्ग सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अछूता न रहे। उन्होंने कहा कि देश को उन्नत व विकसित बनाने के लिए मजबूत सरकार का होना जरूरी है और इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है। जनता के सहयोग से हम सब को मिलकर प्रधानमंत्री का यह स्वप्न पूरा करना है।
भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने सोमवार को नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव सीसर, खरबला, रोशनखेड़ा, सिंघवा, मदनहेड़ी, पुट्ठी, बड़छप्पर, मोहला, भकलाना, पेटवाड़, सुलचानी, नारनौंद, माजरा, माढ़ा, राजपुरा, ढाणी ब्राह्मणान, पाली व गुज्जरबाड़ा का दौरा किया। उनके साथ वरिष्ठ पार्टी नेता अजय सिंधु, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, अनिल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जयबीर माजरा, सुधीर पांचाल, सतपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष आजाद शर्मा, पालाराम, रामचन्द्र बूरा, अमरजीत लोहान, शिवकुमार विस्तारक, सरपंच सतबीर पेटवाड़, महेंद्र सिंह, ऋषिकांत, मुकेश, रणबीर, सुषमा पांचाल, जोगिंद्र, रामकेश, करण सिंह, जगबीर दुहन व महेंद्र सिंह पानू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने सोमवार को नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव सीसर, खरबला, रोशनखेड़ा, सिंघवा, मदनहेड़ी, पुट्ठी, बड़छप्पर, मोहला, भकलाना, पेटवाड़, सुलचानी, नारनौंद, माजरा, माढ़ा, राजपुरा, ढाणी ब्राह्मणान, पाली व गुज्जरबाड़ा का दौरा किया। उनके साथ वरिष्ठ पार्टी नेता अजय सिंधु, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, अनिल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जयबीर माजरा, सुधीर पांचाल, सतपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष आजाद शर्मा, पालाराम, रामचन्द्र बूरा, अमरजीत लोहान, शिवकुमार विस्तारक, सरपंच सतबीर पेटवाड़, महेंद्र सिंह, ऋषिकांत, मुकेश, रणबीर, सुषमा पांचाल, जोगिंद्र, रामकेश, करण सिंह, जगबीर दुहन व महेंद्र सिंह पानू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
किसान बोले एक काम तो गिनाए भाजपा नेता
किसान नेता बलवान लोहान ने कहा कि भाजपा नेता को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है और वो किसानों के हितों भाजपा द्वारा करने की बात कर रहे हैं। भाजपा ने किसानों को कमजोर करने का काम किया है। तीन काले कृषि कानून कौन लेकर आया था। जो वायदे मोदी ने किए थे आज तक वो पूरे नहीं हुए। भाजपा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों व गरीब मजदूरों को पीसने पर तुली हुई है। अगर भाजपा ने किसान, गरीब, मध्यम वर्ग व छोटे व्यापारियों के लिए एक भी अच्छा काम किया हो तो भाजपा नेता बताए।
ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-
सरपंच एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को समर्थन! JP ने अध्यापक संघ के मांग पत्र का किया समर्थन
मां की गोली मारकर बेटे ने की हत्या, पत्नी को जाकर बोला मां को मार दिया, गली में पड़ा है शव,
देखें वीडियो :- हांसी हल्के के गांव थुराना में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को नहीं घुसने दिया गांव में!#haryananews
हरियाणा में समर्थन मूल्य पर 15 मई तक होगी गेहूं खरीद,
Haryana Accident News Today: सड़क हादसे में बिजली कर्मी की मौत, पत्नी जख्मी,
Hisar News Today,
Meham Rohtak News, Jind News Today,
Share this content: