Bike riding youths attacked the medical hall operator in Narnaund
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज/नारनौंद: नारनौंद क्षेत्र के गांव में एक मैडिकल हाल संचालक पर बाइक सवार युवकों ने पहले तो उसकी स्कूटी में टक्कर मारकर गिरा दिया और उसके बाद लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया और उसके हजारों रूपए की नगदी, मोबाइल फोन घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने घायल मैडिकल हाल संचालक की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव पुट्ठी समैण निवासी हरपाल ने बताया कि उसने गांव मदनहेड़ी में मैडिकल हॉल किया हुआ है। हरपाल ने बताया कि 18 जून की शाम के करीब 9 बजे मैं अपनी दुकान बडा कर अपनी इलैक्टोनिक स्कूटी पर गांव मदनहेडी से गांव पुट्टी की तरफ जा रहा था। तो जब मैं रामफल पुत्र ताले राम के खेत के पास पहुचा तो पीछे से गांव मदनहेडी की तरफ से तीन नौजवान लडके अपनी मोटरसाइकिल पर आए जो मैं मोटरसाइकिल का मार्का व नम्बर नहीं देख सका।
तीनों लडको के हाथो मे बिन्डे थे । और तीनों ने कपडे से मुंह ढक रखे थे। जिन्होने ने पीछे से मेरे स्कूटी में टक्कर मारी जो मैं टक्कर लगने से सडके के साथ में स्कूटी सहित गिर गया। उन तीनों लडको ने मेरे को गिरे हुए को अपने डण्डों से पीटना शुरुकर दिया । जिन्होने मेरे हाथ व गोडे पर चोटे मारी और फिर एक लडके ने मेरी जेब से धक्के से पैसे निकाल लिए और एक लडके ने मेरा सैमसंग का सकरीन टच मोबाइल जिसमें 8529006336 व 9466006336 नम्बर की सीम डली हुई है साईड से उठा लिया व मेरे 33000 हजार रुपये निकाल लिए।
फिर सामने से व्हीकल की लाइट पडी तो तीनों लडके अपनी मोटरसाइकिल पर अपने डण्डों सहित मदनहेडी की तरफ भाग गए । जो उसी समय खेतों की तरफ से संदीप आ गया। तो संदीप ने प्रदीप सरपंच के पास फोन कर दिया तो उसी समय प्रदीप सरपंच वहां आ गया। सरपंच प्रदीन ने डायल 112 को पास फोन कर दिया उसी समय 112 मौके पर आ गई। जिन्होने मेरे सरकारी हस्पताल हांसी में दाखिल करवा दिया । डा0 साहब ने मेरी मरहम पट्टी करके मेरे को सिविल हस्पताल हिसार का रैफर कर दिया।
बास पुलिस ने हरपाल की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ मारपीट करने, छीना झपटी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.