reached to occupy brother-in-law’s house, case registered
देवर का आरोप: भाभी दिखा रही है भाजपा नेत्री होने की दबंगई: कोर्ट में विचाराधीन मकान पर कब्जा करने पहुंची , महिला के पति ने नकारा, नेता नहीं भाजपा की आम कार्यकर्ता है उसकी पत्नी
हरियाणा न्यूज टूडे /सुनील कोहाड़ ।
नारनौंद : हिसार जिले के राजथल गांव में सुषमा पांचाल पर अपने ससुर को साथ लेकर देवर के मकान को कब्जाने का आरोप लगाया गया है। वहां पर हंगामा हुआ तो मौके पर डायल 112 पुलिस टीम को बुलाया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि सुषमा पांचाल ने उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इस मकान को अपने ससुर का पुस्तैनी मकान बताया है। उन्होंने कहा कि इस मकान को लेकर एसडीएम कोर्ट में मामला विचाराधीन है और कोर्ट व पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। उनके ससुर गांव में गए हुए थे तो वहां पर उनके साथ मारपीट की गई तो सूचना मिलने पर वो वहां पर पहुंची थी और इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
गांव राजथल निवासी संतरों देवी पत्नी बलजीत सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल की सुबह करीब 9:30 बजे वह अपने घर पर सुशीला के साथ थी और उसका पति बलजीत किसी काम से बाहर गया हुआ था कि इस समय घर पर उनके ही गांव का सुरत सिंह पुत्र हजारीलाल जो कि इन दोनों नारनौंद के वार्ड नंबर 3 में रहता है। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके घर में सुरत सिंह जबरदस्ती घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर गालियां देने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और कुछ समय के बाद ही उसके बड़े बेटे अमरजीत की पत्नी सुषमा पांचाल भी वहां पर पहुंच गई।
शिकायत में आरोप लगाया कि सुषमा पांचाल और उसके ससुर ने जबरदस्ती उनके कमरे पर ताला लगा दिया और सास बहू ने मिली भगत कर उसके मकान को कब्जाने का प्रयास किया। महिला का आरोप है कि सूरत सिंह ने यह सभी हरकतें अपनी पुत्रवधू सुषमा पांचाल के कहने पर की है। इस बात को लेकर वहां पर हंगामा हो गया और इसी बीच डायल पुलिस की टीम भी वहां पर पहुंच गई।
मुकेश माथुर ने बताया कि वह तीन भाई हैं और वह सबसे छोटा है जिस मकान को लेकर विवाद है उसे मकान का मामला एसडीएम कोर्ट में विचार दिन चला हुआ है। यह मकान तीनों भाइयों के बंटवारे में उसके हिस्से आया था और उसने इस मकान की का अपने चचेरे भाई बलजीत सिंह से तबादला किया हुआ है। इस जगह के बदले उसने दूसरी जगह ली हुई है। लेकिन उसकी भाभी सुषमा पांचाल जोकि भाजपा नेत्री उसके हिस्से के मकान को जबरदस्ती हड़प्पना चाहती है। बलजीत की पत्नी संतरों ने जो आरोप लगाए हैं वो सच हैं।
इस बारे में जब सुषमा पांचाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वह बिल्कुल निराधार हैं। उन्होंने यह मकान अपने देवर को वैसे रहने के लिए दिया था लेकिन उसका देवर इस मकान को कब्जा कर बेचना चाहता है और वह इसका विरोध कर रहे हैं। जबकि उसके और उसके ससुर के ऊपर दोबारा लगाए गए हैं वह निराधार हैं उन्होंने उसके ससुर के साथ मारपीट की और उसने ही मौके पर पुलिस टीम को बुलाया था। उनके पति ने अपने बेरोजगार भाई की मदद करने के लिए खुद के लिए यह मकान दिया था, लेकिन अब वो इसे बेचना चाहते हैं। लेकिन वो अपने ससुर के पुस्तैनी मकान को बेचने का विरोध कर रहे हैं। मामला कोर्ट व पुलिस में विचाराधीन है।
इस संबंध में जांच अधिकारी सुषमा ने बताया कि आपस में लड़ाई झगड़े का मामला है और दोनों पार्टियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सुषमा के पति अमरजीत के दो छोटे भाई भी हैं। अमरजीत नौकरी करता है तो उसका बीच का भाई सुरेश अपना खुद का कारोबार कर रहा है जबकि छोटा भाई मुकेश प्राइवेट अध्यापक है और कोचिंग कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। सुषमा ने कहा कि उसके देवर सुरेश पिछले दिनों काफी बीमार हो गए थे और शुगर की वजह से उनकी एक आंख भी चली गई थी और उसका उपचार गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में चला था जहां पर उसका सारा खर्चा उसके ससुर सिंह ने कर्ज लेकर उठाया था लेकिन अब सुरेश भी अपने पिता के कर्ज को चुकाने से मना कर रहा है। साथी उसका देवर मुकेश कभी ऊंची पहुंच होने का वह दिखाकर हमें डरा धमका रहा है। अब उसके देवर मुकेश का कारोबार ठीक चल हुआ है और वह अपने हिस्से की जमीन वापस लेना चाहते हैं।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
हिसार पुलिस की यूपी में बड़ी कार्रवाई: तीन गिरफ्तार ,
हिसार में ठगी : बिजली बिल पेंडिंग के नाम पर 4 लाख 99 हजार 580 रुपए ठगी,
खौफ: अज्ञात युवकों ने छात्र से की लूटपाट, पिस्तोल व तेजधार दिखाकर छीना कैश व मोबाइल,
Jind News Today, Rohtak News Today, Narnaund News , Hansi News Today,
ब्यान अजाने सुष्मा पत्नी अमरजीत जाति लोहार वासी राजथल हाल वार्ड न० 3 नारनौंद जिला हिसार बा उम्र 43 साल मोबाइल न० 8708997717
ब्यान किया है की मैं उपरोक्त पते की रहने वाली हूँ। मैं घर पर ही रहती हूँ। मेरे ससुर तीन भाई व एक बहन है जो सबसे बड़ी पार्वती, उससे छोटा प्रकाश चन्द, उससे छोटा मेरा ससुर सूरत सिहं सबसे छोटा धर्मबीर है। मेरे पति तीन भाई है। जो सबसे बड़ा मेरा पति अमरजीत, उससे छोटा सुरेश व सबसे छौटा मुकेश है। दिनांक 15.04.2024 को समय करीब 9.30 AM पर मैं किसी काम से अपनी ससुराल राजथल आई हुई थी। उसी समय मेरे ससुर सूरत सिंह का फोन आया की गाव राजथल अपने मकान पर आया हुआ हूँ और मेरे साथ परिवार वाले झगडा कर रहे है आप मेरे पास आओ जिसके बाद मैंने तुरन्त मेरे ससुर के साथ हुए झगडे बारे डायल 112 पर सूचना दी और पुलिस को बुलाया और मैं मौके पर चली गई जो पुलिस वा मैं साथ साथ मौका पर पहुँचे थे। मौके पर पहुँने के बाद मेरी जेठानी सन्तरो पत्नी बलजीत ने मुझे गालिया देना शुरु कर दिया उसी समय धर्मबीर व उसकी पत्नी बीरमती भी वहा आ गये उन्होने भी मुझे गालिया देना शुरु कर दिया और उसी समय बलजीत प्रकाश व सुरेश पुत्र सूरत सिंह भी मौका पर आये और आते ही मुझे गन्दी गालिया देना शुरु कर दिया और सुरेश, बलजीत, सन्तरो धर्मबीर व बीरमती ने कहा की तू ही हमारा नाश कर रही है। तूझे हम जान से मार देंगे। सुरेश कुमार और बलजीत लगातार पिछले करीब 45 माह से मुझे मिलते ही जान से मारने की धमकी दे रहे है। मेरा पति गुरुग्राम में नौकरी करता है। मैं ज्यादातर नारनौंद घर में अकेली रहती हूँ। मैं समाजिक औरत हूँ और मेरा देवर सुरेश कुमार मुझे पब्लिक के सामने बदनाम करने की कौशिश करता है। उपरोक्त सभी नामजद के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। मैंने अपने ब्यान लिखा दिया पढ लिया समझ लिया जो ठीक है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.