नारनौंद में भगत सिंह मार्केट में पड़े कचरे में लगी आग, धुएं और बदबू से शहरवासी परेशान / Haryana News Today

नारनौंद में भगत सिंह मार्केट में पड़े कचरे में लगी आग, धुएं और बदबू से शहरवासी परेशान

0 minutes, 17 seconds Read

Garbage in Bhagat Singh Market in Narnaund caught fire, residents troubled by smoke and stench

भगत सिंह मार्केट के पास नगरपालिका डाल रही कचरा, बार-बार प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी नहीं ले रहा सबक 

भगत सिंह मार्केट में नगर पालिका द्वारा डाला गया कचरा।
हरियाणा न्यूज/नारनौंद : नारनौंद नगरपालिका द्वारा शहर के बीच में भगत सिंह मार्केट के पास कचरा डाला जा रहा है। आए दिन कचरे में आग लगी रहती है। कचरे के धुएं और बदबू से शहर के लोग काफी परेशान हैं। लोगों द्वारा बार-बार प्रशासन को समस्या से अवगत करवाया जाता है लेकिन प्रशासन द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगरपालिका प्रशासन ने 15 मई के बाद से यहां पर कचरा नहीं डालने का आश्वासन दिया था लेकिन अब भी नगर पालिका द्वारा वहीं पर कचरा डाला जा रहा है। 
             सर्व व्यापार मंडल के प्रधान मुकेश लोहान, राममेहर ढांडा, अशोक दूहन, शमशेर सिंह, राजेंद्र सिंह, सतीश बुडाना, राजेश, महाबीर, मनोज, संजय, वेदप्रकाश इत्यादि ने बताया कि नारनौंद नगरपालिका के सफाई कर्मचारी पूरे कस्बे का कचरा इकट्ठा कर भगत सिंह मार्केट के पास खाली पड़ी जमीन में लाकर डाल देते हैं। जिसको लेकर वो पिछले 4 सालों से प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। दर्जनों बार प्रशासन से मिलने और लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी उनकी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
 नगरपालिक प्रशासन लगातार उनकी अनदेखी कर यहीं पर कचरा डाल रहा है। नगर पालिका द्वारा डाले जा रहे हैं इस कचरे पर दर्जनों बेसहारा पशु कचरे को खाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। आए दिन कचरे में आग लगी रहती है। आग लगने से जहरीले धुएं ने शहर के दुकानदारों और आसपास की कॉलोनी में फैल कर लोगों का जीना दूबर किया हुआ है। कई बार दुकानदारों ने नगरपालिका के सचिव को लिखित में शिकायत दे चुके है लेकिन उसके बावजूद भी नगरपालिका सफाई कर्मचारी कचरा यही पर डाल रहे हैं। जिसके कारण यहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
 इस कचरे के एक तरफ टैगोर स्कूल, बाल्मीकि बस्ती, राजकीय महाविद्यालय व भगत सिंह मार्केट लगती हैं। जिसके कारण कॉलेज, स्कूल, बस्ती व मार्केट के लोगो को इस कचरे कर कारण बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। भारत सरकार की स्वच्छ भारत योजना को भी सरेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है। दुकानदारों ने मांग है कि इसको यहां से उठाकर किसी दूसरे स्थान पर डाला जाए।
नगरपालिका द्वारा शहर के बीच में कचरा डालना ठीक नहीं है। 4 जून को आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही कचरे की व्यवस्था कहीं दूसरी जगह पर की जाएगी। शहर के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। 
प्रवीन कुमार, एसडीएम नारनौंद। 

GJU Admission Start 2024-25 : जीजेयू में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट सहित इन कोर्सों में शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया,


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading