died body of young man was found lying on the canal track in Narnaund
हरियाणा न्यूज/नारनौंद: नारनौंद उपमंडल के गांव मौहल्ला में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी पर एक युवक का शव मिला है। मंगलवार को शाम करीब 3.30 बजे मोहला निवासी काला खेतों में जा रहा था। उसने शव को पड़ा देखा तो इसकी सूचना गांव के सरपंच धर्मबीर फौजी को दी। सरपंच ने तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना पुलिस को दी। बास पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा तो एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पास में ही एक बाइक भी खड़ी थी। मृतक युवक की जेब में मोबाइल फोन मिला, जिस पर मृतक की बुआ की लड़की की कॉल आ रही थी। पुलिस ने उससे पूछा तो मृतक युवक की पहचान जींद जिले के जुलाना के गांव खरैटी निवासी 20 वर्षीय अमन के रूप में हुई है।
बास थाना पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। इसके बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मृतक युवक के पांव के अंगूठे व अंगुली पर चोट के निशान मिले है। पुलिस द्वारा मौके पर एफ.एस.एल. की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। अभी तक परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं।
दुकान पर करता था नौकरी
मृतक युवक जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव खरैटी निवासी 20 वर्षीय अमन गांव के चांद की दुकान पर नौकरी करता था। सोमवार रात करीब 9 बजे पीने का पानी लेने के लिए बाइक लेकर निकला था। देर रात तक नहीं लौटा तो चांद भी परिवार सहित सो गया था। लेकिन मंगलवार को करीब 3.30 बजे उसका मोहल्ला गांव में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी पर पड़ा मिला।
ये भी पढ़ें :-
बास अनाज मंडी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज,
सस्ता डीजल खरीदना कहीं आप पर भी ना पड़ जाए भारी, हो सकती है ये चीज, पढ़ें पूरी खबर ,
हांसी सड़क हादसे में मामा भांजा के टूटे हाथ पांव ,
जींद में टास्क कम्पलीट कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर क्लीनिक संचालक से लाखों की ठगी,
अनाज मंडी में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत,
तालाब बना सोनीपत बस स्टैंड, बस स्टैंड में जलभराव से यात्री परेशान, अधिकारी ढूंढ रहे बहाने,
हांसी के गांव में तेजधार हथियार से युवक पर हमला, चार के खिलाफ मामला दर्ज,
Adampur News : साथियों सहित घर में घुसकर ताऊ पर हमला, बहन को भी मारी चोटें,
Share this content: