नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, पुलिस की रेड से नकली पाइप बेचने वालों में हड़कंप, copyright act के तहत मामला दर्ज

0 minutes, 31 seconds Read

  Fake PVC pipe manufacturing factory busted in Narnaund, copyright act. case registered 

AVvXsEgaX6j0ev_krS6Swj9mE-C1M91MygH-Xa6kbnlW7QLx5M8QIEeuezS2g5s0z4QeVwvRHEe93_IH_W0Gg5c1RDYhgTJL4xmWglo5Si0KvWfbZCEtNtG29FttswDX4iOT4wno6jluIbORAmB5VzMwk-sYqWXa47MdKKrYFas18nS2fMfyyQ1kUVkfZeBtxBo नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, पुलिस की रेड से नकली पाइप बेचने वालों में हड़कंप, copyright act के तहत मामला दर्ज
नकली पीवीसी पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी करती पुलिस।

हरियाणा न्यूज/नारनौंद: नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। नामी कंपनी के नाम पर नकली पाइप बनाकर बेचने के मामले में कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर की टीम सहित पुलिस ने फैक्ट्री पर छापेमारी कर इस नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कर्मचारियों के ऑपरेशन मैनेजर अमित दुबे की शिकायत पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस नकली फैक्ट्री से यह नकली पीवीसी पाइप नारनौंद ही नहीं बल्कि हांसी, जींद सहित हरियाणा के काफी हिस्सों में बेचे जा रहे थे।

AVvXsEiNFBQYwfkkZliG_kRxhuaaa0NQCK6WS_oyhHd8G6blI8YHKkRyCPJwsrAw_Q203pOXa-Vj_uqyO3WkXNpAy1rU4IsMNXbtqrU-iJEukkmfGeGVKWbgKyHg7KLU_ua-FexInaNKDbYpJcFZ7Zk1MRNhhVxh9y0rtBwRS6iB6sIhjzxOEU8nPFbmyFqXl1k नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, पुलिस की रेड से नकली पाइप बेचने वालों में हड़कंप, copyright act के तहत मामला दर्ज
नकली पीवीसी पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में असली कंपनी की टीम छापेमारी करते हुए।

 M/S Supreme Industries Ltd. के नाम से नकली Pipe बनाने व बेचने वालो के खिलाफ शिकायत देकर अमित दूबे ने बताया कि वो RK  Associates मोहाली मे बतौर Operation Manager कार्यरत हू। मुझे व मेरी फर्म का हमारी अधिकारित कम्पनी M/S Supreme Industries Ltd. की और से उनके नाम से नकली पाईप व अन्य सामान बनाने, बेचने व सप्लाई करने वालो के खिलाफ पुलिस प्रशासन को साथ लेकर कार्यवाही करवाने के अधिकार प्राप्त है। हमे विश्वसनीय सूत्रो से गुप्त सुचना मिली है कि भारती पोलीमर पाईप फैक्टरी बुडाना रोड नारनौंद के मालिक कुलदीप एवं सिद्धार्थ हमारी अधिकारित कम्पनी M/s Surpreme के नाम से नकली PVC पाईप अपनी फैक्टरी मे तैयार करके नकली को असली बताकर मार्केट मे सप्लाई करते है। 

AVvXsEj2TjZ2wVxhwvR2CcVjuuhHu9kbzBmNnJDPSIXotEET0wpEXulVp0oh5pfOy6eqTSua-TCylSHGlaN5tO9EUiia7HEe7lHP_vXI_EvlrUxlGI83I-xX9XIjq1fhXgUiVpn6QZNXBcdtPm7ygYR781NY4mvLdd57rFWUzNLW7nkoLZaekkBeTKF6A49Nt5U नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, पुलिस की रेड से नकली पाइप बेचने वालों में हड़कंप, copyright act के तहत मामला दर्ज
नामी कंपनी के नाम से पीवीसी पाइप बनाते हुए।

जिससे हमारी कम्पनी व सरकार को आर्थिक नुकसान होता है। यदि इनकी फैक्टरी पर तुरन्त रेड की जाए तो भारी मात्रा मे नकली सामान बरामद किया जा सकता है। आपसे निवेदन है कि इन पर तुरन्त रेड करके इनके खिलाफ बनती कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। आपका विश्वासपात्र sd Amit Dube (अमित दूबे)  श कार्यवाही पुलिसः- आज दिनांक 21.06.24 को मन PSI हाजिर थाना मौजूद था कि M/s Surpreme Industries Ltd. की तरफ से लीगल कार्य देखने वाली फर्म RK  Associates मोहाली के अमित दूबे operation Manager व रचना कपूर, राजेश शर्मा हाजिर थाना आये और भारती पोलीमर पाईप फैक्टरी बुडाना रोड नारनौंद द्वारा supreme company के नाम से नकली पाईप मार्केट मे बेचने व बनाने की शिकायत दर्ज कराई। 

AVvXsEihhWAGbBQm4TFshsvK94yxJ16rcIv_hOZxm2bcGc9FOByt6vmpGTbpUsJS4VCS41brtN7eo9770yPjGWx11d-P1E7fyOFPxw02P9_Ck6NoacCMNr3Vvnhw6X8PeRpK8JDAX7a0e35sX5iw160yWhYHdmWyrncHumNJTHrH6BdxODFY8LiEXuVcB4OrKwQ नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, पुलिस की रेड से नकली पाइप बेचने वालों में हड़कंप, copyright act के तहत मामला दर्ज
भारती पोलीमर पाइप फैक्ट्री, बुडाना रोड़ नारनौंद।

जिसके बाद पुलिस की टीम ने RK Associates की लीगल टीम को साथ लेकर भारती पोलीमर पाइप फैक्ट्री बुडाना रोड़ नारनौंद पहुंची, जहा फैक्टरी के OFFICE मे एक नौजवान लडका बैठा मिला। जिसने अपना नाम रिंकु S/O बिजेन्द्र सिंह बताया और कहा की मै धर्मगढ PO रैरकला जिला पानीपत का रहने वाला हूं और मेरे पापा इस फैक्ट्री मे हिस्सेदार है। जिसके बाद रिंकु को हालात बारे अवगत करवाया गया व रिंकु की हाजिरी मे RK Associates की लीगल टीम के साथ फैक्टरी की चैकिंग की गई।

AVvXsEgFoUkOockcpiOvRICGbJUw3GCKpwt_LSlxhFHa78hT8xy2KGWd_bX59SOCn7zhhRNkJASQy_iUW6J8Hxg8LZeAxirAuMEJru43c2Oep4MSB_kT0F6ZgP6w1p4_CXIzvJUrq_P_lqg6N2aZ0pbjUYSO-P84mk0HSakHKXE88_RD9g12l5Qvi_2x5cd10sY नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, पुलिस की रेड से नकली पाइप बेचने वालों में हड़कंप, copyright act के तहत मामला दर्ज
नारायण पुलिस थाने में ले गए नकली पीवीसी पाइप।

  चैकिंग के दौरान फैक्टरी मे Surpreme Company के 58 पाईप 3’ व 32 पाईप 1½ ‘ व एक स्क्रीन बरामद हुई, जिन पर Surpreme company का लोगो लगा हुआ था। जिनको चैक करने के बाद अमित दुबे आप्रेशन मैनेजर व उनकी टीम ने बतलाया की यह पाईप नकली है। पाईपो को नकली होने की अमित दूबे आप्रेशन मैनेजर ने नकली होने बारे अपनी टैस्ट रिपोर्ट पेश की। बरामद स्क्रीन व पाईपो को बतौर वजह सबूत पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।  पुलिस ने बरामद माल से संबंधित धारा 63,65 Copy Righ Act के तहत मुकदमा बदस्त CT राहुल 940/हांसी के अरसाल थान है बाद कायमी मुकदमा नम्बर पर्चा से सुचित किया जावे हालात बारे प्रबन्धक अफसर  को बतलाया जावे मन PSI तफतीस बर मौका हूं। 

 अमित दूबे ने बताया कि वो RK Associates operation Manager ने रिंकु S/O बिजेन्द्र सिंह गांव धर्मगढ PO रैरकला जिला पानीपत के खिलाफ शिकायत कर अधिकारित कम्पनी M/S Supreme Industries Ltd. का मार्का लगाकर नकली PVC पाईप का निमार्ण करने, बेचने व मार्केट मे सप्लाई करने बारे बदस्त सिपाही राहुल 940 के थाना मे प्राप्त होने पर मुकदमा न0 247 दिनांक 21.06.24 धारा 63,65 Copy Righ Act थाना नारनौंद दर्ज किया गया है। इस मामले में SI दलबीर 135 थाना नारनौंद की हाजिरी मे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

Breaking News Today: गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, कई लोग घायल आसपास के मकानों व फैक्ट्रियों की दीवार हिली,

ट्रांसपोर्ट आफिस में घुस ड्राइवर पर हमला, आफिस से 1.20 लाख रुपये की नकदी भी गायब,

इंसानों की तरह पशुओं में भी कृत्रिम अंग इम्प्लांट की मिलेगी सुविधा
तेजधार हथियार से कट अलग हुए हाथ को निजी अस्पताल हिसार के डॉक्टर में ऑपरेशन कर सात घंटे में जोड़ा , 
हांसी के निजी अस्पताल में आपरेशन के दौरान किशोरी की गलत नस कटी
हांसी रोड़ बरवाला से महिला काबू, एटीएम POS स्वैप मशीन और 12 एटीएम कार्ड सहित महिला गिरफ्तार ,
हिसार से आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी चोरी, चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार,
गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरा छात्र, खेलते समय संतुलन बिगड़ने से छत से गिरा छात्र,
हिसार के सपरा अस्पताल में एडमिट मरीज को बंधक बनाकर पीटा, डॉक्टर नर्स और सुरक्षा कर्मियों सहित अन्य पांच के खिलाफ मामला दर्ज,

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading