Shopkeeper attacked with sticks and sharp weapons in Narnaund
नारनौंद पुलिस थाना। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
नारनौंद: हिसार जिले के नारनौंद कस्बे में जूस की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार को उधर के पैसे मांगना उस समय भारी पड़ गया जब ग्राहक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। घायल दुकानदार को आसपास के लोग तुरंत अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया लेकिन परिजनों ने उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। नारनौंद पुलिस ने दुकानदार के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नारनौंद के वार्ड नंबर 3 निवासी सोनू सैनी ने बताया कि उसने नारनौंद के खांडा मोड़ पर जूस की दुकान की हुई है। करीब तीन-चार महीने पहले उसकी दुकान से कस्बे के वार्ड 8 निवासी साहिल वाल्मीकि जूस और अन्य समान उधार में लेकर गया था जिसकी कुल कीमत 350 रुपए बनते थे। काफी बार टोकने के बावजूद भी साहिल ने पैसे नहीं दिए और हर बार कहता रहा कि दो-तीन दिन में दे जाऊंगा। सोनू ने आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार को साहिल उसकी दुकान के सामने से जा रहा था तो उसने उसका हिसाब करने के लिए कहा तो साहिल ने कहा।
सोनू ने आरोप लगाते हुए बताया कि साहिल बोला अभी थोड़ी देर रुक तेरा हिसाब-किताब अभी चुकता करता है। कुछ ही देर बाद साहिल 5-6 युवकों के साथ उसके दुकान के पास पहुंचा और साहिल के हाथ में बर्फ तोड़ने वाला सुआ था तो अन्य के हाथों में लाठी डंडे और अन्य तेजधार में हथियार थे। आते हैं उन्होंने उसके ऊपर हमला कर दिया और कहा कि अभी तुम्हारा हिसाब किताब पूरा चुकता कर देते हैं। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार वहां पर इकट्ठा होने लगे तो उपरोक्त हमलावर उसे धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आसपास के दुकानदारों ने घायल सोनू को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना परिजनों को दी। सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए उसके परिजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। नारनौंद पुलिस ने सोनू के बयान पर साहिल, सागर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हैं।
ये खबरें भी पढ़ें :-
लोकसभा चुनाव में दिखा किसान आंदोलन का असर, ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा में मायूसी, शहरों में बढ़त,
लोकसभा चुनाव हरियाणा में जिलेवार टोटल मतदान प्रतिशत,
मासूम छात्रा की आंख को टीचर ने फोड़ा, गुस्से में आकर टीचर ने छात्रा को मारी नोटबुक, खून बहने लगा तो भेज दिया घर,
Lok Sabha Elections Voting Hisar: मतदान को लेकर सुबह उत्साह, दोपहर तक शांत, शाम को फिर दिखा जोश,
95 वर्षीय तुलसीराम ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर किया मतदान,
जींद-हांसी रोड पर ढ़ाणी ब्राह्मण के पास हादसा: कार पेड़ से टकराई, अग्रोहा मैडिकल रेफर ,
Hisar Crime News: पंचायत में हुई मारपीट से आहत व्यक्ति की जहर पीने से मौत, 3 पर मामला दर्ज,
नारनौंद में हादसा : कार ने महिला को मारी टक्कर, अस्पताल छोड़कर कार चालक फरार,
Haryana News Today: 30 लाख की साइबर ठगी के मामले में तीन राजस्थान से काबू,
सिरसा में पिता ने कस्सी काटकर की बेटे की हत्या, सुबह चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.