massive fire broke out in Narnaund area, people suffocated
सिंघवा खास ड्रेन से सुंदर ब्रांच नहर में बरसाती पानी निकासी के लिए लाई गई रबड़ पाइपों में लगी भीषण आग, आसमान में उठने लगा धुएं का अंबार
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
नारनौंद : हिसार के बास क्षेत्र के गांव मदनहेडी सिंघवा खास ड्रेन से बरसाती पानी निकासी के लिए लाए गए 28 इंची पाइपों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते करीब साढे 500 मीटर लंबे पाइप जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह पाइप अलग-अलग जगह रखे हुए थे। लेकिन हवा तेज होने के कारण आग तेजी से दूर दूर तक फैल गई और पाइपों में तीन जगह जाकर आग लगी। आग इतनी भयंकर थी की आसपास के गावों से भी धुएं का गुब्बार देखा जा सकता था।
आसपास के क्षेत्र से गुजर रहे लोगों को घुटन महसूस होने लगी थी। आग की सूचना मिलते ही बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी। आग को बुझाने के लिए बास फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। मगर आग का फैलाव इतना ज्यादा था कि दमकल की गाड़ी को आग पर काबू पाने के लिए एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। ( Hansi News Today )
हवा चलने से आग तेजी से फैली
खेतों में काम कर रहे लोगों ने बताया कि अचानक उनका पाइपों के पास से धुआं उठता दिखाई दिया जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां पर रखे प्लास्टिक पाइपों में आग लगी हुई थी। हवा तेज होने के कारण आग बहुत तेजी से फैली।
पंजाब इरिगेशन एंड फॉर्म्स सॉल्यूशन कंपनी के कर्मचारी धर्म सिंह ने बताया कि आग आसपास के खेतों में गेहूं के फानों में लगने के कारण ही लगी है। आज बहुत तेजी से फैली आग लगने से करीब 550 मीटर तक के पाइप जलने का अनुमान है। जल्द ही इसकी शिकायत बास पुलिस को दी जाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें:-
Hisar News Today: कॉलेज पढ़ऩे गई छात्रा सहित अलग अलग जगहों से तीन लापता
नारनौंद क्षेत्र में पुलिस की डायल 112 टीम पर हमला ,
जेपी के जोश को ठंडा करने हिसार के दंगल में उतरे सीएम सैनी,
हरियाणा के स्कूलों के लिए नया फरमान : अब स्कूलों में करना होगा ये काम, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.