courage of thieves is high in Narnaund area, theft in Moth, Kharbla and Koth Kalan villages, assault on a woman in Kheda Rangdan.
महिला से मारपीट करने पर 4 लोगों पर केस दर्ज
हरियाणा न्यूज, नारनौंद : नारनौंद उपमंडल के गांव खेड़ा रांगड़ान की महिला से मारपीट करने पर पुलिस ने दो महिलाओं व दो पुरुषों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव खेड़ा रांगड़ान निवासी 40 वर्षीय सुनीता ने बताया कि वह घरेलू काम करती है और उसका पति मजदूरी करता है। 27 फरवरी को दोपहर करीब 2 बजे वह अपने प्लॉट में गोबर डालने के लिए गई तो सरोज, ज्ञानो, रामरती व शारदा प्लॉट में अपने गोवर के उपले लगा रही थी। जब उसने विरोध किया तो कहासुनी हो गई। फिर ज्ञानो, सरोज, अनिल व दीपक ने डंडों से उसे पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोथ कलां में सौर ऊर्जा के ट्यूबवेल का कंट्रोलर चोरी
नारनौंद : नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव कोथ कलां के खेतों से सौर ऊर्जा के ट्यूबवेल का कंट्रोलर चोरी होने का मामला सामने आया है। नारनौंद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कोथ कलां निवासी शिवकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने खेत में 10 हॉर्स पावर का सौर ऊर्जा का कनेक्शन लिया हुआ है। 28 फरवरी की सुबह जब वह अपने खेत में गया तो उसके ट्यूबवेल से सौर ऊर्जा का कंट्रोलर चोरी हुआ मिला। किसान के अनुसार उसके ट्यूबवेल कंट्रोलर की कीमत करीब 40 हजार रुपये है। किसान ने इसकी शिकायत मिर्चपुर पुलिस चौकी को दी।
मोठ रांगडान के फार्म से 8 बकरे और 3 बकरियां चोरी
नारनौंद : नारनौंद के नजदीकी गांव मोठ रांगडान के एक बकरी फार्म से 8 अलग-अलग नस्ल के वकरे व तीन बकरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बुडाना के कुलदीप ने शिकायत में बताया कि उसने गांव मोठ रांगडान के भोला ईंट भट्ठे के पास बकरी फार्म बनाया हुआ है। उसने बताया कि 28 फरवरी की सुबह करीव एक वजे से तीन बजे के बीच उसके फार्म से 3 बिटल नस्ल के, 2 बरबरी नस्ल के और तीन देसी नस्ल के वकरे चोरी हो गए व एक बिटल व 2 देसी नस्ल की बकरी चोरी हो गई।
खरबला के खेतों से जनरेटर और इंजन चोरी
नारनौंद : बास थाना क्षेत्र के गांव खरबला के खेतों से तीन किसानों के दो जनरेटर व एक मोनोब्लॉक इंजन चोरी होने का मामला सामने आया है। बास पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव खरवला निवासी सुखबीर मैं पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब 27 फरवरी को वह अपने खेत में गया तो उसने देखा उसका 12 हॉर्स पावर का जनरेटर गायब मिला। इसके अलावा उसके पड़ोसी दीपक, अमरचंद के खेतों से भी इंजन चोरी मिले।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
डेरा प्रमुख राम रहीम को जोर का झटका धीरे से लगा, जाने पूरा मामला
शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर पर हलचल तेज, किसानों ने बनाई रणनीति
हरियाणा में प्रेमी जोड़े ने लगाया फंदा, गांव गुहांड में हड़कंप
हवस की पुजारन बेटी, पकड़ी गई तो कर दिया ऐसा काम कि हर बेटी हो गई शर्मशार
Weather Update in Haryana Punjab and Delhi NCR
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.