Farmer dies after getting stuck in engine in Narnaund area village
खेत में पानी लगाते समय ईंजन में फंस गया था किसान
बास पुलिस थाना |
हरियाणा न्यूज नारनौंद : गांव बास आजमशाहपुर में खेत में पानी लगाते हुए ट्यूबवैल के इंजन में फंसकर करीब 50 वर्षीय किसान रणबीर शर्मा की मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी नागरिक नागरिक अस्पताल में रखवाया गया था। पुलिस ने हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम शुक्रवार को करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
किसान रणबीर शर्मा के बेटे नीतिन शर्मा ने बताया कि वीरवार वो अपने पिता के साथ खेत में पानी लगा रहे थे। पानी लगाने के लिए उन्होंने खेत में ट्यूबवेल पर लगा इंजन चला रखा था। नीतिन ने बताया कि उनके पिता ने कहा कि वह एक बार इंजन संभाल कर आता हूं। जब उनके पिता इंजन संभालने के लिए पहुंचे तो अचानक उनका पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही उनका हाथ इंजन के चक्के में फंस गया। फिर इंजन के चक्के ने उनके पिता को गर्दन व सिर तक अपने लपेटे में ले लिया और उसके पिता बुरी तरह चक्के में फंस गया।
जब कुछ दूरी पर काम कर रहे नीतिन ने जब यह देखा तो वह चिल्लाता हुआ दौड़कर इंजन के पास पहुंचा। नीतिन ने आते ही इंजन बंद किया और अपने पिता को बचाने का प्रयास किया और उपचार के लिए हांसी के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इंजन के चक्के में फंसने के कारण किसान रणबीर शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उनकी गर्दन व सिर पर गंभीर चोट लग गई थी। हाथ भी टूट चुका था। नीतिन अपने पिता की यह हालात देखकर कुछ समझ नहीं पा रहा था। वह मदद के लिए चिल्लाने लगा। आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचें और गंभीर हालात में किसान रणबीर को हांसी निजी अस्पताल में लेकर आए। जहां पर उसकी मौत हो गई।
किसान रणबीर शर्मा की दो बेटियां व एक बेटा है। बड़ी बेटी शादीशुदा है। इससे छोटी बेटी कृति एम.कॉम की पढ़ाई कर रही है व बेटा नीतिन 12 वीं कक्षा में पढ़ रहा है। किसान रणबीर की मौत से उसका परिवार पूरी तरह से बिखर गया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार में विदेशी छात्रा हुई बेहोंश, अस्पताल में भर्ती
hit and run law protest update
हरियाणा सरकार ने दिया नए साल का तोहफा | Haryana government gave new year gift
नारनौंद में 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.