Case filed against former Sarpanch representative of Narnaund area
बास बादशाहपुर के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि पर एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत केस दर्ज
Police Station Bass |
हरियाणा न्यूज हांसी : नारनौंद क्षेत्र के गांव बास बादशाहपुर के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हट्टी के खिलाफ गांव बास आजमशाहपुर के एक व्यक्ति ने एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता ने पूर्व सरपंच प्रतिनिधि पर पैसों अशोक लेनदेन का भी आरोप लगाया गया है। बास पुलिस ने पवन की शिकायत पर दवाई करते हुए बास बादशाहपुर के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हट्टी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गांव बास आजमशाहपुर निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। उसने गांव बास बादशाहपुर के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हट्टी के कार्यकाल में मैने बतौर ठेकेदार एम.बी रेट में काम किया था। हमारा रुपए का लेनदेन था। मै बार-बार इसके घर जाता तो ये बताता कि तुम हरिजन भाइयों कुछ नही खाया। ये जाति सूचक अपशब्द बोलकर मेरा अपमान करता व मुझे दबाने की कोशिश करता रहता है। फिर एक लोकल पंचायत हुई जिसमें हट्टी ने 2 लाख रुपए देने का वायदा किया था।
पवन ने आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायत में रुपए देने का जो समय निश्चित हुआ था उसे समय के दौरान और बाद में हट्टी ने मुझे ₹1 तक नहीं दिया। उसने मेरा फोन उठाना तक भी बंद कर दिया। पवन नया आरोप लगाया कि उसे समय के बाद आरोपित हट्टी जेल चला गया था और जेल से बाहर आने के बाद जब उसने फोन किया तो उसने अपशब्द बोले। आपको बता दें कि देश की 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव में हिसार लोकसभा सीट से बास बादशाहपुर के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हट्टी की पत्नी पूनम मोरनी आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.