Site icon KPS Haryana News

नारनौंद क्षेत्र के छात्रों और ग्रामीणों ने बस को रोककर नारेबाजी

 Students and villagers of Narnaund area stopped the bus and raised slogans

बस बंद होने से ग्रामीण और विद्यार्थियों में रोष

हरियाणा न्यूज नारनौंद : हांसी से गुराना होकर बरवाला जाने वाली रोडवेज बस को मंगलवार सुबह बरवाला जाने वाले छात्रों व ग्रामीणों ने गांव गुराना में रोक लिया। बस को सुबह 8 बजे गांव में रोका गया था और करीब 3 घंटे तक बस को वहीं पर खड़ा रखा। जिसके बाद हांसी बस अड्डा इंचार्ज ने छात्रों व ग्रामीणों से बात कर उन्हें आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर बस को दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्र व ग्रामीण शांत हुए और बस को हांसी के लिए रवाना कर दिया।

छात्र रोबिन, सुमित कुमार, अजय, रवि, अनिल कुमार इत्यादि ने बताया कि गांव सेऊ छात्रों को बरवाला जाने के लिए सुबह 7:50 बजे हांसी से बरवाला के लिए बस चलती थी जो कि गांव गुराना में साढ़े 8 बजे पहुंचती थी, जिसको कुछ दिनों से बंद कर दिया गया है। उसके बाद साढ़े 8 बजे दूसरी बस हांसी से चलती है जो कि गांव गुराना में करीब 9:10 बजे पर पहुंचती है तब तक काफी बच्चे लेट हो जाते हैं, जिसके कारण उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। छात्रों ने मांग की है कि हांसी से 7:50 बजे पर चलने वाली बस को दोबारा से शुरू किया जाए अन्यथा वे गांव गुराना में रोड जाम कर देंगे।

सुबह 7:50 बजे चलने वाली बस बंद होने से छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक सप्ताह पहले उन्होंने हिसार जीएम से भी इस बारे में बात की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मंगलवार को छात्रों ने बस को रोक लिया इसके बाद उन्होंने हांसी डीआई से बात की, उन्होंने दो तीन दिन में बस चलाने का आश्वासन दिया है। -रामअवतार शर्मा, सरपंच गुराना।

विवाह व शादी का सीजन चलते कर्मचारी छुट्टी पर चल रहे हैं।। इस कारण कुछ बसें बंद करनी पड़ी थी। अगले दो से तीन दिनों में व्यवस्था कर बस को शुरू करवा दिया जाएगा।

– अनिल कुमार, कार्य निरीक्षक हांसी। –

Share this content:

Exit mobile version