Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

नारनौंद क्षेत्र के गांव में लाखों की नगदी चोरी, खेत से घर आया किसान तो चोर लगा चुके थे घर में सेंध

 Lakhs of rupees in cash theft from Kheri Jalab village in Narnaund area

हरियाणा न्यूज नारनौंद: नारनौंद क्षेत्र के गांव खेड़ी जालब में अज्ञात चोर एक मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नगदी व अन्य सामान चोरी करके मौके से भाग गए। पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। ( Narnaund News

पुलिस को दी शिकायत में खेड़ी जालब निवासी अजीत ने बताया कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है और फसल बेचकर जो रुपए आए थे उसने वह रुपए अपने घर में रखे हुए थे ताकि वह मजदूर व आढ़ती का कर्ज चुकता कर सके। अजीत ने बताया कि वह खेतों में काम करने के लिए गया हुआ था और घर पर कोई काम याद आ गया तो खेत से वापस घर आ गया। घर आकर उसने देखा तो उसके मकान का ताला टूटा हुआ मिला और दरवाजे भी खुले पड़े थे। जब उसने कमरे में जाकर देखा तो कमरे में रखें 135000 रुपए गायब मिले। उसके बाद वह दूसरे कमरे में गया तो कमरे में रखें संदूक के अंदर रखी दो चाबियां में से एक चाबी गायक मिली। साथी कमरे में रखी अलमारी भी खुली मिली। ( Hansi News Today)

पुलिस को दी शिकायत में अजीत ने बताया कि यह वारदात 11 जुलाई को हुई थी और वो अपने स्तर पर इस मामले की खोज बिन 2 दिन तक करता रहा लेकिन रूपयों और चाबी के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अजीत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Latest News Haryana :-

नारनौंद क्षेत्र की नहर में डूबा युवक, छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ नहर पर गया था नहाने

Jind News Hindi: जींद में ईंट पत्थर व लाठी डंडों से हमला कर हत्या, कई घायल, आसन गांव में व्यक्ति की हत्या

जवाहर नवोदय विद्यालय में लगी भयंकर आग, रिकॉर्ड व लाखों का सामान जला,

Hisar News Today: सीएससी सेंटर संचालक ने की आत्महत्या, पत्नी सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज, ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के तार हरियाणा, दिल्ली और यूपी से जुड़े




Share this content:

Exit mobile version