Site icon KPS Haryana News

नारनौंद क्षेत्र के गांव में रोडवेज चालक-परिचालक से विवाद : ड्यूटी में बाधा डालने व धमकी देने का आरोप

 Dispute with roadways driver-operator in village of Narnaund area: Accusation of obstructing duty and threatening.

फाइल फोटो हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड 

हरियाणा न्यूज हिसार: नारनौंद क्षेत्र के गांव थुराना से होते हुए हिसार आ रही बस के चालक व परिचालक से गाली-गलौच व ड्यूटी में बाधा डालने का मामला सामने आया है। सांझा मोर्चा ने इसकी शिकायत उपायुक्त, रोडवेज जीएम व हांसी एसपी को दी गई है।

टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद।

सांझा मोर्चा नेताओं ने प्रशासन को चेताया कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो मोर्चा कोई भी बड़ा फैसला ले सकता है। इस संबंध में सांझा मोर्चा की बैठक हिसार डिपो में प्रधान राजकुमार चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सांझा मोर्चा से जुड़े डिपो प्रधान अजय दुहन, राजबीर दुहन, सुरेश स्याहड़वा व नरेंद्र खरड़ भी मौजूद रहे। बैठक का संचालन अरूण शर्मा ने किया।

आप नेता राजेंद्र सोरखी। 

बैठक में बात रखते हुए राजकुमार चौहान ने बताया कि 29 दिसंबर को सुबह 11:40 बजे एक बस हिसार आ रही थी। इसमें थुराना निवासी मोहन पानू का पिता ईश्वर पान चढ़ गया और चढ़ते ही चालक संदीप व परिचालक सुनील से ऊंची आवाज में बात करने लगा। ईश्वर से परिचालक सुनील ने बिल मांगा और कहा कि तुम्हारा टाइम क्या है। आरोप है कि बीच बचाव करने पर ईश्वर ने सांझा मोर्चा नेता राजकुमार चौहान से गाली-गलौच को और अपने भाई के पास फोन कर दिया। उसके भाई संदीप पानू ने राजकुमार चौहान के पास फोन किया कि घर कब आओगे, वहां पर बताउंगा। 

शमशेर कुकन प्रमुख समाज सेवी नारनौंद। 

ऐसा कहते हुए आरोपी ने राजकुमार चौहान को धमकी दी और बस के चालक-परिचालक को ड्यूटी में बाधा डाली। पूरे मामले की शिकायत हिसार उपायुक्त, रोडवेज महाप्रबंधक व हांसी एसपी को दी गई है। सांझा मोर्चा नेताओं ने चेताया कि यदि आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सांझा मोर्चा 9 जनवरी को बैठक करके कोई भी कड़ा निर्णय लेने को मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेवरी संबंधित अधिकारियों की होगी।

ये समाचार भी पढ़ें : नीचे दी गई लाइन पर टच करें खबर ओपन हो जाएगी 

कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी 

हांसी में पिता के शव को लेने से बेटों ने किया इंकार, बताई ये वजह, जानकर रह जाओगे हैरान 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐलान: अब हर गांव में बनाई जाएंगी खेल नर्सरी 

हिसार दुष्कर्म पीड़िता ने डीएसपी पर लगाया आरोप : गृहमंत्री अनिल विज ने दिए निर्देश 

सड़क पर लगाई गई राजनीतिक स्टेज से टकराई बाइक, बाइक सवार की मौत 

Hansi News Today 

25 साल पहले जवानी में किया मर्डर : बुढ़ापे में गिरफ्तार 

जींद में पति की हत्यारोपित महिला गिरफ्तार 

Hisar accident news today 

एडीजीपी की बनाई फेक फेसबुक आईडी : पुलिस ने आरोपित को लिया रिमांड पर 

online work from home 

Haryana News Today 

Hansi News Today 


Share this content:

Exit mobile version